ETV Bharat / state

Shivraj Pulled Girl Ponytail: बीच सभा में सीएम शिवराज ने खींची बच्ची की चोटी, Video वायरल होने के बाद कांग्रेस हमलावर - सीएम शिवराज ने खींची बच्ची की चोटी

CM Shivraj Video Viral: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वे एक बच्ची की चोटी खींचते नजर आ रहे हैं, फिलहाल कांग्रेस ने इस वीडियो को शेयर कर सीएम पर तंज कसा है. आप भी देखिए वीडियो-

Shivraj Pulled Girl Ponytail
शिवराज ने खींची बच्ची की चोटी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 7, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 12:04 PM IST

सीएम शिवराज ने खींची बच्ची की चोटी

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अमरपाटन दौरे में जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच का एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां पर सीएम शिवराज एक बेटी को चोटी पड़कर खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ सीएम अपने आप को बेटा-बेटियों का मामा बताते हैं, लेकिन दूसरी तरफ यह तस्वीर सामने आने के बाद अब कांग्रेस भी मामले पर चुटकी ले रही है.

सीएम शिवराज ने खींचे बच्ची के बाल: सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल के जन समर्थन को लेकर सोमवार की शाम स्व. कप्तान लाल प्रताप सिंह के स्टेडियम में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए, जहां सीएम ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए रामखेलावन पटेल के पक्ष में वोट की अपील करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं मंच का एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां पर सीएम ने मंच पर मौजूद एक बच्ची की चोटी पकड़कर अपनी ओर खींची. दरअसल शिवराज जनता को संबोधित करते हुए बता रहे कि 'ये बच्चे मुझे मामा कहते हैं', इसी दौरान जब उन्होंने बच्ची को अपने पास बुलाना चाहा तो बच्ची थोड़ा दूरी पर थी, फिर क्या था सीएम ने बच्ची की चोटी पकड़कर अपनी ओर खींच ली.

Shivraj Pulled Girl Ponytail
सीएम शिवराज ने खींचे बच्ची के बाल

मामा ने किया भांजी का सम्मान: एक तरफ सीएम शिवराज की इसी जनसभा में बेटे-बेटियों को अपना मामा बताते हैं और बच्चों को मंच से आई लव यू टू जैसे शब्दों से संबोधित करते हैं, वहीं दूसरी ओर बच्ची की चोटी खींचने वाले वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चुका है. फिलहाल अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर सीएम शिवराज की चुटकी ली है. डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने वीडियो शेयर करतके हुए लिखा है कि "अमरपाटन में प्रदेश के मामा शिवराज ने प्यारी भांजी का सम्मान हजारों लोगों के सामने इस तरह किया."

Must Read:

अमरपाटन सभा की एक और तस्वीर चर्चा में: सीएम की अमरपाटन सभा से एक और बड़ी तस्वीर सामने आ रही है, जहां सतना विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचवर्षीय के पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी भी नजर आ रहे हैं. बड़ी बात यह है सतना विधानसभा क्षेत्र में जिले के सांसद गणेश सिंह विधानसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं, जिनके समर्थन में लगातार भाजपा के नेताओं का सतना विधानसभा सहित जिले भर की अन्य विधानसभाओं में दौरा जारी है, लेकिन पूर्व विधायक सतना विधानसभा को छोड़कर सोमवार की शाम अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र की सभा में शामिल हुए. आपको बता दें कि लगातार पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी सतना विधानसभा की क्षेत्र में चुनावी मैदान से किनारा काट चुके हैं, लेकिन अमरपाटन विधानसभा की चुनावी सभा में शामिल होने पर पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

सीएम शिवराज ने खींची बच्ची की चोटी

सतना। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अमरपाटन दौरे में जनसभा को संबोधित करने के दौरान मंच का एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां पर सीएम शिवराज एक बेटी को चोटी पड़कर खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तरफ सीएम अपने आप को बेटा-बेटियों का मामा बताते हैं, लेकिन दूसरी तरफ यह तस्वीर सामने आने के बाद अब कांग्रेस भी मामले पर चुटकी ले रही है.

सीएम शिवराज ने खींचे बच्ची के बाल: सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल के जन समर्थन को लेकर सोमवार की शाम स्व. कप्तान लाल प्रताप सिंह के स्टेडियम में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए, जहां सीएम ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए रामखेलावन पटेल के पक्ष में वोट की अपील करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. वहीं मंच का एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां पर सीएम ने मंच पर मौजूद एक बच्ची की चोटी पकड़कर अपनी ओर खींची. दरअसल शिवराज जनता को संबोधित करते हुए बता रहे कि 'ये बच्चे मुझे मामा कहते हैं', इसी दौरान जब उन्होंने बच्ची को अपने पास बुलाना चाहा तो बच्ची थोड़ा दूरी पर थी, फिर क्या था सीएम ने बच्ची की चोटी पकड़कर अपनी ओर खींच ली.

Shivraj Pulled Girl Ponytail
सीएम शिवराज ने खींचे बच्ची के बाल

मामा ने किया भांजी का सम्मान: एक तरफ सीएम शिवराज की इसी जनसभा में बेटे-बेटियों को अपना मामा बताते हैं और बच्चों को मंच से आई लव यू टू जैसे शब्दों से संबोधित करते हैं, वहीं दूसरी ओर बच्ची की चोटी खींचने वाले वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो चुका है. फिलहाल अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने सोशल मीडिया में वीडियो पोस्ट कर सीएम शिवराज की चुटकी ली है. डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने वीडियो शेयर करतके हुए लिखा है कि "अमरपाटन में प्रदेश के मामा शिवराज ने प्यारी भांजी का सम्मान हजारों लोगों के सामने इस तरह किया."

Must Read:

अमरपाटन सभा की एक और तस्वीर चर्चा में: सीएम की अमरपाटन सभा से एक और बड़ी तस्वीर सामने आ रही है, जहां सतना विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचवर्षीय के पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी भी नजर आ रहे हैं. बड़ी बात यह है सतना विधानसभा क्षेत्र में जिले के सांसद गणेश सिंह विधानसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं, जिनके समर्थन में लगातार भाजपा के नेताओं का सतना विधानसभा सहित जिले भर की अन्य विधानसभाओं में दौरा जारी है, लेकिन पूर्व विधायक सतना विधानसभा को छोड़कर सोमवार की शाम अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र की सभा में शामिल हुए. आपको बता दें कि लगातार पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी सतना विधानसभा की क्षेत्र में चुनावी मैदान से किनारा काट चुके हैं, लेकिन अमरपाटन विधानसभा की चुनावी सभा में शामिल होने पर पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी को लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 7, 2023, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.