सतना। सतना शहर के बीचोंबीच सर्किट हाउस के पास सेंट्रल बैंक के सामने शराब कंपनी के मैनेजर की गोली मारकर हत्या एवं लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की गुत्थी सुलझाने की जानकारी दी. इस मामले में 11 आरोपी बनाए गए हैं. जिनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक को मुठभेड़ में मारा है और 7 अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
बदमाश से हथियार व कार बरामद : सतना में लूट और हत्या करने वाला बदमाश आनंद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. बदमाश आनंद सुभाष यादव गैंग का सक्रिय सदस्य था. यूपी में थाना बक्सा के अलीगंज इलाके में हाइवे के किनारे रेलवे लाइन के पास बदमाशों की सतना पुलिस को लोकेशन मिली. सतना पुलिस और जौनपुर पुलिस द्वारा ज्वाइंट ऑपरेशन कर इलाके की घेराबंदी की गई. घेराबंदी तोड़कर फायर करते हुए बदमाश आनंद ने भागने का प्रयास किया. जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मारे गए बदमाश के कब्जे से 2 पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है. बता दें कि बदमाश आनंद के खिलाफ जौनपुर, वाराणसी,आजमगढ़ में हत्या, लूट,रंगदारी के कई मुकदमे दर्ज हैं.
मैनेजर को गोली मारकर 22 लाख लूटे : बता दें कि सतना में बीते 6 मार्च को सर्किट हाउस चौराहे सेंट्रल बैंक के पास दिनदहाड़े करीब दोपहर 12 बजे भाटिया शराब कंपनी के मैनेजर संजय सिंह की 6 अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद करीब 22 लाख रुपए की लूट की गई. सभी आरोपी मौके से भागने में भी कामयाब हो गए. शहर के बीचोंबीच इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर अपराधियों का निकल जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. पुलिस की 8 टीमें लगातार इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थीं. पुलिस ने इस मामले पर 11 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से 5 लोग लोकल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. वहीं घटना को अंजाम देने वाले उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी शार्प शूटर सहित 6 लोग इस हत्याकांड और लूट में शामिल हैं. इनमें से एक बदमाश आनंद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. शेष की तलाश जारी है.
स्थानीय 3 आरोपी धरे गए : पुलिस ने हत्याकांड में सहयोग करने वाले लोकल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों गिरफ्तार आरोपियों के नाम मनीष सिंह बरगाही (उम्र 24 वर्ष) निवासी दुर्गा नगर नई बस्ती सतना, गौरव सिंह बरगाही (उम्र 28 वर्ष) निवासी रैगांव सतना, दीपनारायण उर्फ दीपक पांडेय (उम्र 32 वर्ष) निवासी सोहास ग्राम तहसील कोटर सतना हैं. इसके अलावा इस घटना में आठ अन्य आरोपी शामिल हैं. फरार आरोपी में से मास्टरमाइंड जिलेदार उर्फ जेडी उर्फ छोटू यादव उम्र 35 वर्ष, सुभाष यादव उम्र 35 वर्ष, निलेश उर्फ नीलू यादव उम्र 22 वर्ष, शिवम उर्फ पोनू सरोज उम्र 23 वर्ष, अभिषेक निषाद उम्र 23 वर्ष सहित आनंद सागर ये 6 आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी हैं. इसके अलावा दो अन्य फरार आरोपी दीपक सिंह पटेल उम्र 28 वर्ष, दूसरा राहुल जयसवाल उम्र 22 वर्ष ये दोनों सतना जिले के निवासी हैं, पुलिस इन आरोपियों की तलाश में पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है.
अपराध की ये खबरें भी पढ़ें.. |
मास्टरमाइंड जौनपुर का रहने वाला : इस बारे में सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड जेडी उर्फ जिलेदार उर्फ छोटू यादव जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला है. यह वर्ष 2014 में जिले के अमदरा और नादान देहात थाने में बैंक डकैती के मामले में जेल जा चुका है. जेल में उसका संपर्क दीपक सिंह पटेल नामक अपराधी से हुआ था और दोनों ने जेल से निकलने बाद इस पूरी वारदात को अंजाम दिया. सेंट्रल बैंक के सामने कुल 5 आरोपी थे, जैसे ही भाटिया शराब कंपनी के मैनेजर संजय सिंह वहां पर पहुंचे तो उनको इन आरोपियों ने गोली मार दी और बैग छीनकर मौके से फरार हो गए. 5 लोकल आरोपी अलग-अलग जगह पर फील्डिंग जमाए बैठे हुए थे. जिनमें से एक आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार से बायपास में इनका इंतजार कर रहा था, जैसे ही यह घटना को अंजाम दिया गया. उसके बाद भागने वाले आरोपियों ने स्विफ्ट डिजायर कार से बैठकर बायपास से उत्तर प्रदेश प्रयागराज होते हुए जौनपुर के लिए फरार हो गए. एसपी का कहना है कि अभी तक प्रथम दृष्टया 15 लाख रुपए की लूट सामने आई है.