ETV Bharat / state

MP Satna Fire : कोलगवां इलाके में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग, फर्नीचर राख - आग नियंत्रित करने में 6 फायर ब्रिगेड

सतना जिले के कोलगवां इलाके में गुरुवार को टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग से भारी नुकसान हुआ. आग इतनी भयावह थी कि उसे नियंत्रित करने में 6 फायर ब्रिगेड को ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना शहर के मैहर बायपास रोड की. आग लगने का कारण पता नहीं चला.

MP Satna Fire
सतना जिले के कोलगवां इलाके में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 5:00 PM IST

सतना जिले के कोलगवां इलाके में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग

सतना। सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मैहर बायपास में बने एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. इस टेंट हाउस के संचालक ओम प्रकाश गुप्ता हैं. उनके टेंट हाउस में आग लगी. इससे भारी नुकसान हुआ है. फर्नीचर-कुर्सी टेबल सोफे सहित अन्य सामग्रियां मौजूद थीं, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. टेंट हाउस संचालक की मानें तो उन्हें सुबह करीब 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि उनके टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी हुई है.

टेंट हाउस का फर्नीचर राख : इसके बाद आनन-फानन में दमकल और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते गोदाम के अंदर रखी टेंट हाउस की पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. आग को नियंत्रण पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी रहीं. इसमे करीब 15 बार पानी लाया गया. इस बारे में नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि यह फर्नीचर और फर्नीचर से जुड़े सामान का गोदाम बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के प्रोसेस के दौरान आग लगी है

Must Read: ये खबरें भी पढ़िए...

6 फायर ब्रिगेड वाहनों को लगाया : आग लगने के बाद जैसे ही सूचना मिली. नगर निगम के सारे फायर ब्रिगेड लग गए. बिरला फैक्ट्री से भी एक फायर ब्रिगेड बुलाई गई. दो जेसीबी भी लगाई गईं. फायर अफसरों ने कमांड किया. आग को बड़ी मुश्किल के बाद बुझाया जा सका. पुलिस स्टाफ भी आग बुझाने में जुटा रहा. नगर निगम की 6 गाड़ियां और एक वाटर टैंकर ने आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने अपने ल्वल पर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग का विकराल रूप देखकर आसपास दहशत भी फैल गई.

सतना जिले के कोलगवां इलाके में टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग

सतना। सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मैहर बायपास में बने एक टेंट हाउस के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई. इस टेंट हाउस के संचालक ओम प्रकाश गुप्ता हैं. उनके टेंट हाउस में आग लगी. इससे भारी नुकसान हुआ है. फर्नीचर-कुर्सी टेबल सोफे सहित अन्य सामग्रियां मौजूद थीं, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. टेंट हाउस संचालक की मानें तो उन्हें सुबह करीब 10 बजे सूचना प्राप्त हुई कि उनके टेंट हाउस के गोदाम में आग लगी हुई है.

टेंट हाउस का फर्नीचर राख : इसके बाद आनन-फानन में दमकल और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते गोदाम के अंदर रखी टेंट हाउस की पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. आग को नियंत्रण पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां लगी रहीं. इसमे करीब 15 बार पानी लाया गया. इस बारे में नगर निगम कमिश्नर राजेश शाही ने बताया कि यह फर्नीचर और फर्नीचर से जुड़े सामान का गोदाम बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के प्रोसेस के दौरान आग लगी है

Must Read: ये खबरें भी पढ़िए...

6 फायर ब्रिगेड वाहनों को लगाया : आग लगने के बाद जैसे ही सूचना मिली. नगर निगम के सारे फायर ब्रिगेड लग गए. बिरला फैक्ट्री से भी एक फायर ब्रिगेड बुलाई गई. दो जेसीबी भी लगाई गईं. फायर अफसरों ने कमांड किया. आग को बड़ी मुश्किल के बाद बुझाया जा सका. पुलिस स्टाफ भी आग बुझाने में जुटा रहा. नगर निगम की 6 गाड़ियां और एक वाटर टैंकर ने आग पर काबू पाया. इस दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. सभी ने अपने ल्वल पर आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग का विकराल रूप देखकर आसपास दहशत भी फैल गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.