ETV Bharat / state

MP Satna Murder Loot: शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या व लूट के आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर - एक बदमाश जौनपुर में मुठभेड़ में मारा

सतना में शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या एवं लूट के मामले में एक आरोपी ने जिला न्यायालय में सरेंडर किया है. इस मामले में तीन स्थानीय अपराधी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में कुल 11 आरोपी हैं. इनमें 6 आरोपी यूपी के जौनपुर के हैं. इनमें से एक बदमाश को सतना पुलिस ने जौनपुर में मुठभेड़ में मार गिराया था.

MP Satna Murder Loot
हत्या व लूट के एक आरोपी ने किया कोर्ट में सरेंडर
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:11 PM IST

सतना। दिनदहाड़े बीच शहर में शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या कर 22 लाख रुपये की लूट करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस लगातार तलाश रही है. फरार आरोपी में से एक राहुल जायसवाल ने शुक्रवार को जिला न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शक्ति वर्मा की अदालत में सरेंडर कर दिया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापे मार रही है. वहीं, आरोपी ने चकमा देकर चुपचाप तरीके से न्यायालय में सरेंडर कर दिया. चर्चा है कि एक आरोपी मुठभेड़ में ढेर होने की वजह से भयभीत होकर इस आरोपी ने सरेंडर किया है.

6 मार्च को हुई थी वारदात : बता दें कि सतना शहर के सर्किट हाउस चौराहे पर 6 मार्च को भाटिया शराब कंपनी के मैनेजर संजय सिंह की गोली मारकर हत्या एवं लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 11 बदमाशों को आरोपी बनाया था, जिनमें से तीन आरोपी 14 मार्च को गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं 16 मार्च को एक आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. इसके अलावा दो आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

सतना जिले के अपराध की ये खबरें भी पढ़ें...

3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं : इस मामले पर पांच आरोपी सतना जिले के निवासी हैं तो वहीं छह आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी हैं. लोकल आरोपियों में 3 को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि राहुल जायसवाल ने जौनपुर के शॉर्प शूटर व घटना के मास्टरमाइंड जेडी उर्फ जिलेदार उर्फ छोटू यादव सहित उसके साथियों को सतना के आवास में रैकी करने के लिए उनका सहयोग किया था. इसके चलते पुलिस ने राहुल जायसवाल को इस मामले पर आरोपी बनाया था.

सतना। दिनदहाड़े बीच शहर में शराब कंपनी के मैनेजर की हत्या कर 22 लाख रुपये की लूट करने वाले फरार आरोपियों को पुलिस लगातार तलाश रही है. फरार आरोपी में से एक राहुल जायसवाल ने शुक्रवार को जिला न्यायालय में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी शक्ति वर्मा की अदालत में सरेंडर कर दिया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर छापे मार रही है. वहीं, आरोपी ने चकमा देकर चुपचाप तरीके से न्यायालय में सरेंडर कर दिया. चर्चा है कि एक आरोपी मुठभेड़ में ढेर होने की वजह से भयभीत होकर इस आरोपी ने सरेंडर किया है.

6 मार्च को हुई थी वारदात : बता दें कि सतना शहर के सर्किट हाउस चौराहे पर 6 मार्च को भाटिया शराब कंपनी के मैनेजर संजय सिंह की गोली मारकर हत्या एवं लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने 11 बदमाशों को आरोपी बनाया था, जिनमें से तीन आरोपी 14 मार्च को गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहीं 16 मार्च को एक आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एनकाउंटर में ढेर हो चुका है. इसके अलावा दो आरोपियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

सतना जिले के अपराध की ये खबरें भी पढ़ें...

3 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं : इस मामले पर पांच आरोपी सतना जिले के निवासी हैं तो वहीं छह आरोपी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के निवासी हैं. लोकल आरोपियों में 3 को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि राहुल जायसवाल ने जौनपुर के शॉर्प शूटर व घटना के मास्टरमाइंड जेडी उर्फ जिलेदार उर्फ छोटू यादव सहित उसके साथियों को सतना के आवास में रैकी करने के लिए उनका सहयोग किया था. इसके चलते पुलिस ने राहुल जायसवाल को इस मामले पर आरोपी बनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.