शहडोल। शहडोल जिले में सुबह से ही मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली और आसमान में घने बादल छाए गए. जिस वजह से दिन भर रिमझिम बरसात होती रही. कभी तेज बारिश हुई, तो कभी फुहारों वाली बारिश हुई. अभी भी आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बरसात का दौर जारी है. त्यौहार पर बाजार तो गुलजार है, लेकिन लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
रिमझिम फुहारों का दौर जारी: सुबह से ही अचानक मौसम बदला और आसमान में घने बादल छाए गए और रिमझिम फुहारों का दौर शुरू हो गया. बारिश अभी भी हो रही है, थोड़ी देर के लिए बारिश रूकती है और फिर से शुरू हो जाती है. कभी तेज बारिश होती है तो कभी रिमझिम फुहारों वाली बारिश होती है. आलम यह है कि, ठंडी हवाएं भी चल रही है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिस तरह का मौसम नजर आ रहा है, उसे देखते हुए यही लग रहा है कि अभी अच्छी खासी बारिश होगी.
Betul Dead Dody Found नदी पार करते समय बह गए थे तीन लोग, मां बेटी के शव झाड़ियों में मिले
त्योहार में बढ़ी परेशानी: आज सुबह से ही दिन भर जिस तरह से बारिश होती रही, उसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोगों की परेशानी तब और बढ़ गई, जब लोग बाजार में खरीदारी के लिए निकले जरूर, लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही थी उससे लोगों को दो-चार होना पड़ा. कोई भीगते हुए बाजार में नजर आया, तो कोई बारिश से बचते बचाते नजर आया. कुल मिलाकर त्यौहार में बाजार गुलजार तो रहा, लेकिन बारिश ने इसमें खलल जरूर डाली.
मौसम रिपोर्ट: मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि, 'भारत मौसम विभाग से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं. उसके मुताबिक शहडोल जिले में अगले कुछ दिनों के दौरान 13 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई है. कुल मिलाकर देखा जाए तो, मौसम वैज्ञानिकों ने भी बारिश का अनुमान लगाया है. जो अभी बरसात हो रही है और आगे भी बारिश की संभावना है.