ETV Bharat / state

MP Famous Temples नए साल में इन मंदिरों के करें दर्शन, 2023 रहेगा बहुत ही शानदार - मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर

MP Famous Temples: कुछ ही देर बाद नया साल आने वाला है. नए साल की शुरुआत भगवान के आशीर्वाद के साथ हो तो उससे अच्छा क्या हो सकता है. चलिए आज हम आपको मध्य प्रदेश के कुछ ऐसे मंदिरों के बारे में बताएंगे. जहां पर जाने से आपका आने वाला साल भगवान कृपा से बहुत ही शानदार रहेगा.

MP Famous Temples
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध मंदिर
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 6:04 PM IST

प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

भोपाल। आप जानते हैं कि, मध्य प्रदेश कितना अद्भुत राज्य है. यहां पर आपको तरह-तरह के पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे. साथ ही साथ मध्यप्रदेश में ऐसे बहुत से मंदिर भी हैं. (MP Famous Temples) जिनका हिंदू धर्म बहुत ज्यादा महत्व है. यहां कई ऐसे मंदिर और धार्मिक स्थल हैं जो विश्व में प्रसिद्ध हैं. इंदौर, देवास, दतिया, खंडवा, मंदसौर, सतना, मैहर और इसी जिले का यूपी सीमा से लगे चित्रकूट में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

Maihar Devi Temple located in Satna
सतना जिले में स्थित मैहर देवी मंदिर

श्रीराम ने बिताया था वनवास काल: अगर धार्मिक नगरी चित्रकूट की बात करें तो भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल के दौरान साढ़े 11 वर्ष से अधिक का समय यहां पर बिताया था. चित्रकूट 84 कोसी परिक्रमा के तपोवन से घिरा हुआ है. यहां पर भगवान श्री राम के कई ऐसे पर्यटक स्थल है जहां पर भगवान श्री राम ने अलग-अलग प्रकार से अपनी लीलाएं की हैं. इसके अलावा अब हम पर्यटक स्थल की बात करें तो सतना जिले के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में हजारों की संख्या में लोग वन्य प्राणियों का लुफ्त उठाने आते हैं.

Ujjain Baba Mahakal Temple
उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर

भक्तों की लगती है भीड़: उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. ना जाने कहां-कहां से भक्त बाबा महाकाल के दरबार में आते हैं. आप ही सोचिए कि अगर नए साल की शुरुआत में आप महाकाल मंदिर जाते हैं तो भगवान के आशीर्वाद से आपका आने वाला साल कितना शानदार होगा.

MP Famous Temples
एमपी के प्रसिद्ध मंदिर

51 शक्तिपीठों में एक: सतना जिले में स्थित मैहर देवी मंदिर देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक है. यह मंदिर त्रिकुट पहाड़ी की चोटी पर है. भक्तों को 1063 सीढ़ियां चढ़ने के बाद माता के दर्शन होते हैं. बता दें कि मैहर देवी मंदिर देवी पार्वती के 51 शक्तिपीठों में से एक है. मैहर माता देवी धाम में 350 पुलिस जवान तैनात किए हैं. रीवा जिले की 5 डीएसपी रैंक के अधिकारी यहां पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा चित्रकूट में करीब 150 पुलिसकर्मी अधिकारी कर्मचारी सहित जवान तैनात रहेंगे, मुकुंदपुर सफारी में 100 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. जिसमें फॉरेस्ट और पुलिस जवान दोनों शामिल होंगे.

Pashupatinath Temple of Mandsaur
मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर

यहां मिलता है अलग सुकून: मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर भी भगवान शिव को समर्पित मंदिर है. यह मंदिर पशुपतिनाथ परंपरा से संबंधित है. पशुपतिनाथ परंपरा शैव धर्म के भीतर 6 प्रमुख परंपराओं में से एक है. बता दें कि नए साल के अवसर पर आपको इस मंदिर में जरूर आना चाहिए क्योंकि यहां पर आने से अलग ही सुकून मिलता है और भगवान की कृपा से सब काम से सिद्द हो जाते हैं.

Annapurna Temple of Indore
इंदौर का अन्नपूर्णा मंदिर

अद्भुत मंदिर के दर्शन: इंदौर का अन्नपूर्णा मंदिर शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. ना सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि देश के कई हिस्सों से भक्त इस मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने आते हैं. आप तो जानते हैं कि अन्नपूर्णा को अन्न की देवी कहा जाता है.नए साल में आप इस अद्भुत मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं.

Pitambara Peeth located in Datia
दतिया में स्थित पीतांबरा पीठ

जीवन के संकट होते हैं दूर: दतिया में स्थित पीतांबरा पीठ बहुत प्रसिद्ध शक्तिपीठ है. मां का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगे रहता है. मान्यता है कि मां अपने किसी भी भक्त को कभी निराश नहीं करती हैं और उनकी कृपा से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं.

Grahan 2023 date: नए साल में कब और कितने ग्रहण होंगे? जानिए समय, तारीख और सूतक और राशियों पर प्रभाव

आस्था का उमड़ा जनसैलाब: ओंकारेश्वर में इन दिनों आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दोनों मार्गों पर सुबह से शाम तक लंबी लाइन लगी रहती है. बड़े दिन और नए साल की छुट्टियां होने के साथ ही यहां अब तक लाखों श्रद्धालु आ चुके हैं. रविवार को यहां करीब 1 लाख भक्त आए. सभी लोग कतार में लग कर दर्शन कर रहे हैं. स्थिति ये है कि श्रद्धालुओं को तुरंत दर्शन कराने के नाम पर हजारों की ठगी भी की जा रही है.

प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था

भोपाल। आप जानते हैं कि, मध्य प्रदेश कितना अद्भुत राज्य है. यहां पर आपको तरह-तरह के पर्यटन स्थल देखने को मिल जाएंगे. साथ ही साथ मध्यप्रदेश में ऐसे बहुत से मंदिर भी हैं. (MP Famous Temples) जिनका हिंदू धर्म बहुत ज्यादा महत्व है. यहां कई ऐसे मंदिर और धार्मिक स्थल हैं जो विश्व में प्रसिद्ध हैं. इंदौर, देवास, दतिया, खंडवा, मंदसौर, सतना, मैहर और इसी जिले का यूपी सीमा से लगे चित्रकूट में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है.

Maihar Devi Temple located in Satna
सतना जिले में स्थित मैहर देवी मंदिर

श्रीराम ने बिताया था वनवास काल: अगर धार्मिक नगरी चित्रकूट की बात करें तो भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में भगवान श्रीराम ने अपने वनवास काल के दौरान साढ़े 11 वर्ष से अधिक का समय यहां पर बिताया था. चित्रकूट 84 कोसी परिक्रमा के तपोवन से घिरा हुआ है. यहां पर भगवान श्री राम के कई ऐसे पर्यटक स्थल है जहां पर भगवान श्री राम ने अलग-अलग प्रकार से अपनी लीलाएं की हैं. इसके अलावा अब हम पर्यटक स्थल की बात करें तो सतना जिले के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में हजारों की संख्या में लोग वन्य प्राणियों का लुफ्त उठाने आते हैं.

Ujjain Baba Mahakal Temple
उज्जैन बाबा महाकाल मंदिर

भक्तों की लगती है भीड़: उज्जैन का महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. ना जाने कहां-कहां से भक्त बाबा महाकाल के दरबार में आते हैं. आप ही सोचिए कि अगर नए साल की शुरुआत में आप महाकाल मंदिर जाते हैं तो भगवान के आशीर्वाद से आपका आने वाला साल कितना शानदार होगा.

MP Famous Temples
एमपी के प्रसिद्ध मंदिर

51 शक्तिपीठों में एक: सतना जिले में स्थित मैहर देवी मंदिर देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक है. यह मंदिर त्रिकुट पहाड़ी की चोटी पर है. भक्तों को 1063 सीढ़ियां चढ़ने के बाद माता के दर्शन होते हैं. बता दें कि मैहर देवी मंदिर देवी पार्वती के 51 शक्तिपीठों में से एक है. मैहर माता देवी धाम में 350 पुलिस जवान तैनात किए हैं. रीवा जिले की 5 डीएसपी रैंक के अधिकारी यहां पर तैनात रहेंगे. इसके अलावा चित्रकूट में करीब 150 पुलिसकर्मी अधिकारी कर्मचारी सहित जवान तैनात रहेंगे, मुकुंदपुर सफारी में 100 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. जिसमें फॉरेस्ट और पुलिस जवान दोनों शामिल होंगे.

Pashupatinath Temple of Mandsaur
मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर

यहां मिलता है अलग सुकून: मंदसौर का पशुपतिनाथ मंदिर भी भगवान शिव को समर्पित मंदिर है. यह मंदिर पशुपतिनाथ परंपरा से संबंधित है. पशुपतिनाथ परंपरा शैव धर्म के भीतर 6 प्रमुख परंपराओं में से एक है. बता दें कि नए साल के अवसर पर आपको इस मंदिर में जरूर आना चाहिए क्योंकि यहां पर आने से अलग ही सुकून मिलता है और भगवान की कृपा से सब काम से सिद्द हो जाते हैं.

Annapurna Temple of Indore
इंदौर का अन्नपूर्णा मंदिर

अद्भुत मंदिर के दर्शन: इंदौर का अन्नपूर्णा मंदिर शहर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. ना सिर्फ मध्यप्रदेश, बल्कि देश के कई हिस्सों से भक्त इस मंदिर में मां का आशीर्वाद लेने आते हैं. आप तो जानते हैं कि अन्नपूर्णा को अन्न की देवी कहा जाता है.नए साल में आप इस अद्भुत मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं.

Pitambara Peeth located in Datia
दतिया में स्थित पीतांबरा पीठ

जीवन के संकट होते हैं दूर: दतिया में स्थित पीतांबरा पीठ बहुत प्रसिद्ध शक्तिपीठ है. मां का आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों का तांता लगे रहता है. मान्यता है कि मां अपने किसी भी भक्त को कभी निराश नहीं करती हैं और उनकी कृपा से जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं.

Grahan 2023 date: नए साल में कब और कितने ग्रहण होंगे? जानिए समय, तारीख और सूतक और राशियों पर प्रभाव

आस्था का उमड़ा जनसैलाब: ओंकारेश्वर में इन दिनों आस्था का जनसैलाब देखने को मिल रहा है. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दोनों मार्गों पर सुबह से शाम तक लंबी लाइन लगी रहती है. बड़े दिन और नए साल की छुट्टियां होने के साथ ही यहां अब तक लाखों श्रद्धालु आ चुके हैं. रविवार को यहां करीब 1 लाख भक्त आए. सभी लोग कतार में लग कर दर्शन कर रहे हैं. स्थिति ये है कि श्रद्धालुओं को तुरंत दर्शन कराने के नाम पर हजारों की ठगी भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.