सतना। सीएम शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अल्प प्रवास पर सतना पहुंचे. जहां जिले के तहसील मुख्यालय रामनगर में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टे भी बांटे. साथ ही विधानसभा अमरपाटन सहित जिले के विभिन्न करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन कर जिले को सौगात दी. इस दौरान सीएम ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नकलनाथ बताया.
सीएम ने दी विकास कार्यों की सौगात: सतना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आज के दौरे में नवाचार देखने को मिला. रामनगर के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के मार्ग में लाडली बहनों के स्कूटी दस्ते द्वारा मुख्यमंत्री चौहान का आगमन किया. कार्यक्रम स्थल पहुंच कर सबसे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के लिए 287 करोड़ 86 लाख 78 हजार रुपए लागत के 144 विकास कार्यों का सौगात दिया. इनमें 64 करोड़ 62 लाख 87 हजार रुपये लागत के 68 विकास कार्यों का लोकार्पण व 222 करोड़ 23 लाख 91 हजार रुपए लागत के 76 कार्यों का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया. रामनगर में कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत जिले में 9 हजार एक सौ से अधिक हितग्राहियों के तैयार हो चुके भू-अधिकार पत्रों का वितरण किया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने मौजूद हजारों लाडली बहनों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, और सीधा संवाद किया. कार्यक्रम में लाडली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. आपको बात दें जिले में 3 लाख 75 हजार लाडली बाहनो का रजिस्ट्रेशन किया गया है.
|
कमलनाथ को बताया नकलनाथ: इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना अभियान एक सामाजिक क्रांति है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेटी और बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान चलाया है. अब ये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलकर रख देगी. आप देखिए इसके पहले कई योजनाएं बनी लेकिन कमलनाथ अब नकलनाथ बन गए हैं, और आजकल वह नकल करने का प्रयास कर रहे हैं. हमने पहले यह योजना बैगा बैरिया, भारिया बहनों के लिए बनाई थी. ₹1000 हर महीने उनको दिए जाते थे. यह योजना 2017 से चालू हुई थी. कांग्रेस की सरकार आई और उन्होंने यह योजना बंद कर दी. बेटियों के शादी के पैसे नहीं दिए. किसानों का कर्ज माफ नहीं किया. अब वो फिर से ढ़ोंग कर रहे हैं. ठग नाथ फिर से जनता को ठगने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम यह कोई वोट बैंक की राजनीति के लिए नहीं कर रहे हैं. गरीबों की जिंदगी बदलना है. इसलिए 9000 से ज्यादा पट्टे यहां पर आज बांटे है. विकास के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास यहां पर किया गया और 10 जून से लाडली बहना योजना का पैसा बहनों के खाते में डालना शुरू होगा.