सतना। सतना में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. मामला कोलगवां थाना क्षेत्र टिकुरिया टोला बाईपास का जहां एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को लोगों ने पेड़ से बेरहमी से पीट दिया. घटना के बाद सतना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दिख रहे लोगों को चिन्हित कर बाकी आरोपियों तलाश की जा रही है.
मामला शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र टिकुरिया टोला बाईपास में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को लोगों ने बच्चा चोर समझकर उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. शख्स के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही डायल 100 पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पहले थाने लाया गया जहां से युवक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि सतना में लगातार लोगों द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह के नाम पर मामले सामने आ रहे हैं. इस घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं वीडियो के द्वारा अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है और मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की पहचान कराई जा रही है.
बच्चा चोरी गिरोह और बच्चा चोर की अफवाह के चलते अक्सर लोग कानून को हाथ में लेकर बेकसूरों की भी पिटाई कर देते हैं, प्रदेश में कई जगहों से ऐसे मामले लगातार सामने आ रहे हैं.