सतना। मध्यप्रदेश में लगातार सियासत गरमाई हुई है. राजनीति में चल रही उठा-पटक के बीच मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समर्थन में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु में दिग्विजय सिंह को हिरासत में लिया गया था, जो कुछ भी उनके साथ हुआ, वह गलत था. वह तो सिर्फ विधायकों को मनाने के लिए बेंगलुरु पहुंचे थे. उन्होंने दिग्विजय के धरने को सही बताया.
मध्यप्रदेश के सियासी संकट पर नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जनता द्वारा चुनी गई सरकार को गिराना एक राजनीतिक छल है. अगर कांग्रेस के पास 114 और बीजेपी के पास 107 विधायक हैं, तो इस तरह की अस्थिरता लाना बीजेपी को शोभा नहीं देता. वहीं मैहर को जिला बनाने के लिए विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मैहर को जिला बनाने के लिए कमलनाथ सरकार और पूरी कैबिनेट का आभार व्यक्त करता हूं.