ETV Bharat / state

सतना: फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने लूटा ATM - 30 लाख रुपये

सतना के अमरपाटन में कुछ बदमाश फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन से 30 लाख रुपये लेकर फरार हुए.

बदमाशों ने कि फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन कि लुट
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 12:43 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 4:11 PM IST

सतना। अमरपाटन में एटीएम मशीन चोरी होने की वारदात सामने आई है. जिसमें कार सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन को बांधा और वाहन के झटके के साथ मशीन को उखाड़ लिया और 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. ये घटना CCTV में कैद हो गई.पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच कर एक आरोपी शाजापुर निवासी आमीन खान को गिरफ्तार किया है और एक की तलाश जारी है.

फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने लूटा ATM

कई राज्यों से जुड़े हैं तार

बता दें कि अमरपाटन में हुई ये पहली घटना नहीं हैं, जब बदमाशों ने इस तरह कि घटना को अंजाम दिया है. जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. सतना पुलिस के अनुसार ये राष्ट्रीय गिरोह है और इन आरोपियों के तार हरियाणा से जुड़े हुए है. जो सतना के साथ-साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात सहित कई बड़े शहरों में इस वारदात को अंजाम दे रहे है. वहीं पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर जल्द इस गिरोह का पर्दाफाश करेगी.

सतना। अमरपाटन में एटीएम मशीन चोरी होने की वारदात सामने आई है. जिसमें कार सवार बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में एटीएम मशीन को बांधा और वाहन के झटके के साथ मशीन को उखाड़ लिया और 30 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. ये घटना CCTV में कैद हो गई.पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर जांच कर एक आरोपी शाजापुर निवासी आमीन खान को गिरफ्तार किया है और एक की तलाश जारी है.

फिल्मी अंदाज में बदमाशों ने लूटा ATM

कई राज्यों से जुड़े हैं तार

बता दें कि अमरपाटन में हुई ये पहली घटना नहीं हैं, जब बदमाशों ने इस तरह कि घटना को अंजाम दिया है. जिसका आज तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. सतना पुलिस के अनुसार ये राष्ट्रीय गिरोह है और इन आरोपियों के तार हरियाणा से जुड़े हुए है. जो सतना के साथ-साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात सहित कई बड़े शहरों में इस वारदात को अंजाम दे रहे है. वहीं पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर जल्द इस गिरोह का पर्दाफाश करेगी.

Intro:एंकर --
सतना जिले में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है.जिसने बैंक प्रबंधकों और पुलिस की नींद हराम कर रखी.इस गिरोह के निशाने पर नगदी से भरे एटीएम मशीन है.ये गिरोह एटीएम मसीन को काट कर चोरी नही करते बल्कि बड़े वाहनों की मदद से एटीएम मशीन हो उखाड़ कर चम्पत हो जाते है.अमरपाटन कस्बे में अब तक दो बार इस तरह की वारदात हुई.एक वारदात का पुलिस ने खुलाशा किया वही दूसरे बड़े खुलासे की पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है ।

Body:Vo --
सतना जिले के अमरपाटन कस्बे में दो माह के अंदर एटीएम मशीन चोरी की वारदात हुई.पहली वारदात 26 सितंबर की है.जब बुलेरो में आये बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में पहले एटीएम मशीन को बांधा और वाहन के झटके के साथ मशीन ही उखाड़ ले गए.30 लाख की रकम भरी मशीन को दो किलोमीटर तक घसीटा और फिर रकम लेकर फरार हो गए.इस घटना की तस्वीर कस्बे में लगी एक सीसीटीवी में कैद हुई.पुलिस हाथ पैर मार रही मगर आरोपियों तक नही पहुच सकी.कुछ उसी तर्ज पर अमरपाटन में फिर वारदात हुई.इस बार बदमाशों ने एटीएम उखाड़ने के लिए ट्रक का सहारा लिया.एक ट्रक एटीएम के पास लगाया और दूसरे ट्रक में मसीन बांध कर उखाड़ने के प्रयास किये.गनीमत थी चोरो के एटीएम उखाड़ने के पहले पुलिस का सायरन सुनाई दिया और बदमास एक ट्रक लेकर भाग खड़े हुए जबकि दूसरा ट्रक घटना स्थल पर ही छोड़ दिया.पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच पड़ताल की और आखिरकार शाजापुर जिला निवासी आमीन खान और देवास जिला निवासी को गिरफ्तार किया.जबकि पहली घटना के आरोपीयो का आज तक कोई सुराग नही लग पाया.सतना पुलिस की माने तो ये राष्ट्रीय गिरोह है.इसके तार हरियाणा से जुड़ रहे जो सतना के साथ साथ छत्तीश गढ़.राजस्थान गुजरात सहित कई बड़े शहरों में इसी तरह एटीएम चोरी की बारदात कर रहे.पुलिस अन्य राज्यो की पुलिस के संपर्क में है और जल्द इस गिरोह का पर्दाफाश कर लेगी ।

Conclusion:Byte --
गौतम सोलंकी --अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना ।
Last Updated : Nov 15, 2019, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.