सतना। जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना अन्तर्गत जनपद पंचायत अमरपाटन में दिव्यांग परीक्षण शिविर कप्तान लाल प्रताप सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मंत्रियों ने न तो मास्क लगाया, और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया.
बता दें कि इस शिविर में दिव्यांगों के शारीरिक परीक्षण किया गया, शिविर में जमकर लोगों की भीड़ उमड़ी, जहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखी, और न ही मास्क लोगों के चेहरे पर दिखाई दिए. जहां सरकार एक ओर कोविड-19 के चलते लगातार यह अपील कर रही है कि लोग 2 गज दूरी बनाए और मास्क जरूर लगाएं, लेकिन उस सरकार के मंत्री जी को मास्क लगाने से परहेज है.
मंत्री जी के साथ प्रशासनिक अधिकारी सहित भाजपा नेता भी मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना उचित नहीं समझा, वैसे तो जिलेभर में लगातार मस्क न लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन जुर्माना लगाने वाले ही इस नियम का पालन न करें, यह समझ से परे है.