ETV Bharat / state

Minister shocking statement जब भी जेल की याद आती है चला आता हूं, बोले रामखेलावन-मैं काट चुका हूं 15 माह की कैद

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:10 PM IST

भाजपा के राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल का सतना जेल का अचानक दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है.इसी के साथ मीडिया वालों द्वारा दौरे का कारण पूछे जाने पर उन्होंने और भी चौंकाने वाला बयान देकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दी है. वैसे तो मंत्री जी 20 साल पहले हुए रामनगर गोलीकांड के सजायाफ्ता मुजरिमों से मिलने आए थे,लेकिन पूछने पर उन्होंने बताया कि जेल से उनका पुराना नाता रहा है कि इसलिए जब भी याद आती है मैं चला आता हूं. इसके साथ ही यह भी जोड़ा कि हम खुद भी 15 माह की सजा काट चुके हैं. (minister shocking statement) (bjp minister said whenever I miss jail I come) (ramkhelawan patel arrived jail without protocol)

minister shocking statement
जब भी जेल की याद आती है चला आता हूं रामखेलावन पटेल

सतना। जिले में 20 साल पहले हुए रामनगर गोलीकांड का मंगलवार की शाम कोर्ट का फैसला आया. जिसमें 49 आरोपियों को कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई. सभी मुल्जिम सतना केंद्रीय सेंट्रल जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. वही गुरुवार को अचानक इन कैदियों से मिलने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल केंद्रीय जेल पहुंच गए. उनका यह दौरा अब चर्चा का विषय बना हुआ है. दिलचस्प बात यह रही कि मंत्री जी अकेले नहीं बल्कि अपने साथ उन कैदियों के लिए खाद्य और अन्य सामग्री भी लाए थे. (minister shocking statement) (bjp minister said whenever I miss jail I come)

जेल से मेरा पुराना नाता रामखेलावन पटेल

बगैर प्रोटोकाल के जेल पहुंचे रामखेलावन पटेलः बिना किसी प्रोटोकाल के निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री जी ने कहा कि वे व्यवस्थाओं का जायजा करने आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद 15 माह जेल में सजा काट चुके है. इसलिए जेल से उनका पुराना नाता है. जब भी उन्हें जेल की याद आती है वे चले आते हैं. बिना कोई पूर्व सूचना के जेल पहुंचने के सवाल पर बताया कि उन्होंने सतना कलेक्टर को मौखिक सूचना दी थी. मामले पर नियमों की बात करें तो सिर्फ शासकीय समदर्शक ही जेल का निरीक्षण कर सकते हैं. साथ जिस क्षेत्र में जेल है उस क्षेत्र के विधायक और सांसद को ही निरीक्षण का अधिकार होता है. शेष को कलेक्टर या अन्य विहित अधिकारियों से या शासन से अनुमति लेने के बाद ही निरीक्षण का अधिकार होता है. इस बात से जेल अधिकारी भी इत्तफाक तो रखते है, लेकिन मंत्री जी के इस निरीक्षण को उन्होंने कलेक्टर को मौखिख आदेश देने की बात कह कर खुद को किनारे कर लिया. (minister shocking statement) (bjp minister said whenever I miss jail I come) (ramkhelawan patel arrived jail without protocol)

Bhopal: गृह मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया 'फिटनेस यात्रा', कहा-सबको देखना चाहिए 'रामसेतु' फिल्म

गोल-मोल जवाब देते नजर आए मंत्रीः मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन न्यायालय में जिन्हें दोषी करार देकर कड़ी सजा सुनाई है, उनसे मिलने राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल केंद्रीय जेल में निरीक्षण के बहाने पहुंच गए. जब मंत्री जी से कैदियों से मिलने की बात पे सवाल किया गया तो मंत्री जी गोल-मोल जवाब देते नजर आए. गोली कांड के मुल्जिमों से मिलने पहुंचने की बात से इंकार कर दिया. उन्होंने अचानक जेल पहुंचने का कारण भी जरा हटाकर बताया. वह बोले कि जेल का निरीक्षण करने आएं हैं. उनके साथ जिले का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. (minister shocking statement) (bjp minister said whenever I miss jail I come) (ramkhelawan patel arrived jail without protocol)

सतना। जिले में 20 साल पहले हुए रामनगर गोलीकांड का मंगलवार की शाम कोर्ट का फैसला आया. जिसमें 49 आरोपियों को कोर्ट ने 7-7 साल की सजा सुनाई. सभी मुल्जिम सतना केंद्रीय सेंट्रल जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं. वही गुरुवार को अचानक इन कैदियों से मिलने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल केंद्रीय जेल पहुंच गए. उनका यह दौरा अब चर्चा का विषय बना हुआ है. दिलचस्प बात यह रही कि मंत्री जी अकेले नहीं बल्कि अपने साथ उन कैदियों के लिए खाद्य और अन्य सामग्री भी लाए थे. (minister shocking statement) (bjp minister said whenever I miss jail I come)

जेल से मेरा पुराना नाता रामखेलावन पटेल

बगैर प्रोटोकाल के जेल पहुंचे रामखेलावन पटेलः बिना किसी प्रोटोकाल के निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री जी ने कहा कि वे व्यवस्थाओं का जायजा करने आए थे. उन्होंने यह भी कहा कि वे खुद 15 माह जेल में सजा काट चुके है. इसलिए जेल से उनका पुराना नाता है. जब भी उन्हें जेल की याद आती है वे चले आते हैं. बिना कोई पूर्व सूचना के जेल पहुंचने के सवाल पर बताया कि उन्होंने सतना कलेक्टर को मौखिक सूचना दी थी. मामले पर नियमों की बात करें तो सिर्फ शासकीय समदर्शक ही जेल का निरीक्षण कर सकते हैं. साथ जिस क्षेत्र में जेल है उस क्षेत्र के विधायक और सांसद को ही निरीक्षण का अधिकार होता है. शेष को कलेक्टर या अन्य विहित अधिकारियों से या शासन से अनुमति लेने के बाद ही निरीक्षण का अधिकार होता है. इस बात से जेल अधिकारी भी इत्तफाक तो रखते है, लेकिन मंत्री जी के इस निरीक्षण को उन्होंने कलेक्टर को मौखिख आदेश देने की बात कह कर खुद को किनारे कर लिया. (minister shocking statement) (bjp minister said whenever I miss jail I come) (ramkhelawan patel arrived jail without protocol)

Bhopal: गृह मंत्री ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया 'फिटनेस यात्रा', कहा-सबको देखना चाहिए 'रामसेतु' फिल्म

गोल-मोल जवाब देते नजर आए मंत्रीः मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमरपाटन न्यायालय में जिन्हें दोषी करार देकर कड़ी सजा सुनाई है, उनसे मिलने राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल केंद्रीय जेल में निरीक्षण के बहाने पहुंच गए. जब मंत्री जी से कैदियों से मिलने की बात पे सवाल किया गया तो मंत्री जी गोल-मोल जवाब देते नजर आए. गोली कांड के मुल्जिमों से मिलने पहुंचने की बात से इंकार कर दिया. उन्होंने अचानक जेल पहुंचने का कारण भी जरा हटाकर बताया. वह बोले कि जेल का निरीक्षण करने आएं हैं. उनके साथ जिले का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था. (minister shocking statement) (bjp minister said whenever I miss jail I come) (ramkhelawan patel arrived jail without protocol)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.