सतना। बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री लाल सिंह आर्य ने सतना पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए दलित हिंसा के मामले में कहा कि दलितों पर अत्याचार करने वालों की संरक्षक कांग्रेस है. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस दलित विरोधी है.
सवाल - प्रदेश में दलितों पर हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं.
जवाब - प्रदेश में जबसे शिवराज सिंह चौहान की सरकार आई है, तब से मध्यप्रदेश के अंदर अनुसूचित जाति एवं जनजाति पर अत्याचार की रोक लगी है. बहुत प्रभावी ढंग से अपराधियों पर कार्रवाई हुई है. मैं उसका उदाहरण देना चाहता हूं गुना में एक छोटी सी घटना हुई थी और उस घटना को लेकर जैसे ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया, मैं खुद मौके पर गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईजी एसपी कलेक्टर सब को हटाने का काम किया.
मंत्री ने कहा इससे पहले जो घटना सागर में धन प्रसाद अहिरवार को एक समुदाय विशेष के लोगों ने सरेआम घर में मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने का काम किया था, कमलनाथ की सरकार ने एक टीआई से लेकर आईजी तक किसी को हटाने का काम नहीं किया था. इससे स्पष्ट होता है कि दलितों पर अत्याचार करने वालों की संरक्षक कांग्रेस है, यानी कि वह दलित विरोधी है.
सवाल - नए वर्ष को लेकर अनसूचित जाति को लेकर क्या कार्य योजना रहेगी.
जवाब - कार्य योजना तो स्पष्ट है, मुझे अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व मिला है. जिसमें नीचे मंडल तक मोर्चा का गठन करना, मोर्चे के माध्यम से देशभर के जो अनुसूचित जाति के लोग हैं उनके बारे में अध्ययन करना. सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालना कि कहीं रुकावट तो नहीं है. देश में कुछ अनुसूचित जाति के सामाजिक संगठन ऐसे भी काम कर रहे हैं कि जो देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं ठेस पहुंचाना चाहते हैं, लोगों को भड़काने एवं बरगलाने का काम करते हैं, ऐसे लोगों के चेहरे भी बेनकाब हो, और अनुसूचित जाति का विकास हो.