सतना। मामला सतना रेलवे स्टेशन का है, जहां सतना जिला स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार होकर चेन्नई से सैकड़ों मजदूर सतना पहुंचे. ट्रेन आने के पहले से ही रेलवे स्टेशन पर जिला प्रशासन और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग मौजूद नहीं था. ट्रेन श्रमिकों को उतार कर आगे निकल गई और अधिकारी स्वास्थ्य अमले को फोन लगाते रहे.
इस दौरान मजदूरों को प्लेटफॉर्म के फर्श पर ही बैठा दिया गया. घंटों इंतजार के बाद स्वास्थ्य विभाग का अमला रेलवे स्टेशन पहुंचा तब कहीं मजदूरों की स्क्रीनिंग शुरु हुई. मामले पर जब जिला प्रशासन से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के बारे में पूछा गया तो अधिकारी गोलमटोल जवाब देते नजर आए.
कोरोना महामारी को लेकर किए गए लॉकडाउन में हजारों की तादात में मजदूर अन्य राज्यों से अपने घर जा रहे हैं. फंसे मजदूरों के लिए स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके गंतव्य स्थान तक छोड़े जाने की व्यवस्था की जा रही है. देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रशासनिक अव्यवस्थाओं की वजह से हो रही घटनाओं से भी सतना जिला प्रशासन सबक नहीं ले रहा है.