सतना। कोरोना वायरस के कहर ने पूरे देश में डर का माहौल बना के रखा है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने तीसरी बार भी लॉकडाउन घोषित किया हैं. लॉकडाउन के तीसरे स्टेज का आज सातवां दिन है. मध्यप्रदेश का सतना जिला अभी ग्रीन जोन में शामिल है. लेकिन अभी तक सतना जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं. जिसमें से एक मरीज हीरालाल सिंह की मौत हो चुकी है तो वहीं दूसरे मरीज को अभी सतना के उतैली प्रधानमंत्री आवास में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में आइसोलेट कर इलाज किया जा रहा है.
वहीं सतना में सोशल डिस्टेंस की बात करें तो इसका पालन नियमित रूप से कोई भी नहीं कर रहा है. इसके साथ ही जिले वासियों के लिए बाहर से आने वाले लोगों ने चिंता बढ़ा रखी है.
सतना पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन भी अपना कोटा पूरा करते हुए देर शाम हर चौराहे से गायब हो जाता है. वहीं इन दिनों शाम होते ही शहर की सड़कों में लोग बेझिझक तफरी करने निकलते हैं, कहीं ना कहीं सतना जिले की लापरवाही जिले वासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.