सतना। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. सतना कलेक्टर ने भी इसी के चलते सतना जिले में धारा 144 लगा दी है और मैहर के सीमावर्ती क्षेत्र कैमोर में संदिग्ध कोरोना के मरीज पाए जाने पर मैहर तहसील के सीमा क्षेत्रों को सील कर दिया है. इन क्षेत्रों पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए हैं जो 24 घंटे इन बॉर्डर पर पहरा देंगे.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी बदेरा चेकपोस्ट बॉर्डर और झुकेही चेक पोस्ट बॉर्डर पर अपने कर्मचारी तैनात कर दिए हैं. जो 24 घंटे रहकर आने जाने वाले लोगों का चेकअप करेंगे और उनकी रिपोर्ट तैयार कर सूचित करेंगे.
मैहर एसडीओपी हेमंत शर्मा ने बताया कि मैहर की पूरी सीमाएं सील कर के चेक पोस्ट बनाया गया है. बाहर से आने जाने वाली सभी वाहनों का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया जा रहा है. अगर कोई शख्स जिले से बाहर से आता है तो परमिशन होने के बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश दिया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग मैहर के बीएमओ ज्ञानेश गौतम ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र भदनपुर और झुकेही में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं, जो सीमा में प्रवेश करने वाले लोगों को पैरामेडिकल की टीम के द्वारा जांच लेने के बाद ही मैहर की सीमावर्ती क्षेत्र मे प्रवेश दिया जाता है. इस बात का भी शक्ति के साथ पालन किया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध जिले में प्रवेश ना कर सके.