ETV Bharat / state

CRPF जवान की पत्नी ने प्रेमी संग फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Suicide in maihar

सतना के मैहर में एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव खिड़की में एक साथ लटकते मिले. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Loving couple
Loving couple
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 6:36 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 7:34 AM IST

सतना। मैहर में एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव खिड़की में एक साथ लटकते मिले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल रीवा के चाकघाट निवासी मृतक महिला दो दिसंबर से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी रीवा के समान थाना में दर्ज की गई थी. महिला का शव मैंहर के बोस कॉलोनी में एक आवास में लटकता मिला. महिला के साथ एक युवक का भी शव एक ही फंदे में लटक रहा था. पुलिस ने मामले की तहकीकात की. मृतक युवक मृतका का पड़ोसी था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों रीवा से भागकर सतना के मैहर में आकर साथ रहने लगे थे.

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

मृतका का पति सीआरपीएफ जवान है, जिसने अपने दो करीबियों के साथ मैंहर पहुंच गया और पत्नी को साथ ले जाने की कोशिश की. पति के डर से महिला और उसके कथित प्रेमी ने घर के अंदर ही फांसी पर झूल कर एक साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में पति संतोष पर आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

सतना। मैहर में एक प्रेमी युगल ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. दोनों के शव खिड़की में एक साथ लटकते मिले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल रीवा के चाकघाट निवासी मृतक महिला दो दिसंबर से लापता थी. जिसकी गुमशुदगी रीवा के समान थाना में दर्ज की गई थी. महिला का शव मैंहर के बोस कॉलोनी में एक आवास में लटकता मिला. महिला के साथ एक युवक का भी शव एक ही फंदे में लटक रहा था. पुलिस ने मामले की तहकीकात की. मृतक युवक मृतका का पड़ोसी था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों रीवा से भागकर सतना के मैहर में आकर साथ रहने लगे थे.

प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

मृतका का पति सीआरपीएफ जवान है, जिसने अपने दो करीबियों के साथ मैंहर पहुंच गया और पत्नी को साथ ले जाने की कोशिश की. पति के डर से महिला और उसके कथित प्रेमी ने घर के अंदर ही फांसी पर झूल कर एक साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले में पति संतोष पर आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है.

Intro:एंकर --
सतना जिले के मैंहर में एक सनसनी खेज मामला सामने आया जहा एक प्रेमी युगल ने फाँसी का फंदा गले मे डालकर आत्महत्या कर ली.दोनो के शव खिड़की में एक साथ लटकते मिले.पुलिस ने मर्म कायम कर ताप्तीश शुरू की और इस आत्महत्या के लिए मृतक महिला के पति को जिम्मेदार माना जिसे गिरफ्तार भी कर लिया गया ।

Body:Vo --
मामला रीवा जिले के मूलतः चाकघाट निवासी महिला दो दिसंबर से लापता था.जिसकी गुमसुदगी रीवा के समान थाना में दर्ज की गई थी.और बीते दिन महिला का शव मैंहर के बोस कालोनी में एक आवास में लटकता मिला.महिला के साथ एक युवक का भी शव एक ही फंदे में लटक रहा था.पुलिस ने मामले की तहकीकात की और महिला की शिनाख्त मीरा पति संतोष मिश्रा संजय नगर जिला रीवा के रूप में की.वही युवक की पहचान हरिवंश द्विवेदी निवासी लालपुर चित्रकूट के रूप में हुई.मृतक हरिवंश महिला का पड़ोसी था जो रीवा में अगल बगल ही रहते थे.दोनो शादीसुदा थे और तीन तीन बच्चों के माता पिता भी थे.दोनो घर छोड़कर 30 नवम्बर को लापता हुए और मैंहर के बोस कालोनी में किराए का मकान लेकर रहने लगे.इस बात की भनक महिला के पति को हुई.महिला का पति संतोष मिश्रा सीआरपीएफ जवान था जिसने अपने दो करीबियों के साथ मैंहर पहुच गया और पत्नी को साथ ले जाने की कोशिश की.पति के डर से महिला और उसका कथित प्रेमी ने घर के अंदर ही फांसी पर झूल कर एक साथ आत्महत्या कर ली.पुलिस ने इस मामले में पति संतोष पर आत्महत्या के लिए विवश करने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.वही दो अन्य आरोपी फरार है.जिनकी तलाश जारी है ।

Conclusion:Byte --
रियाज इकबाल -- पुलिसअधीक्षक सतना ।
Last Updated : Dec 21, 2019, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.