सतना। जिले के चित्रकूट नगर पंचायत सीएमओ रामाकांत शुक्ला के निजी आवास पर रीवा लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई की है. जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त टीम द्वारा आय से अधिक संपत्ति के आधार पर ये छापामार कार्रवाई की गई है.
यह कार्रवाई दो जगहों पर की जा रही है. सीएमओ के निजी निवास सतना शहर के महाराणा प्रताप नगर और चित्रकूट के शासकीय आवास में यह कार्रवाई जारी है. लोकायुक्त की दो टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि पूरे मामले का खुलासा लोकायुक्त द्वारा 3 बजे के बाद किया जा सकता है.