सतना। लॉकडाउन की वजह से लगातार पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है, सतना शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे- 75 पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चलाया है. सभी आन- जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही है. साथ ही बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती बरत रही है.
डीएसपी ट्रैफिक किरण किरो ने बताया कि, अभी तक में करीब 6 लोगों को जेल वाहन से थाने भिजवाया गया है, जिनके खिलाफ 151 की कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही ऑटो, दो पहिया, चार पहिया वाहनों को जब्त किया जा रहा है और लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि, घर पर रहें, सुरक्षित रहें, बेवजह सड़कों पर ना निकलें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.