सतना। मैहर में शारदा पहाड़ी मार्ग पर तेंदुआ देखे जाने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. मंदिर के पुजारी ने अपने मोबाइल में तेंदुए की तस्वीर भी कैद की है. तेंदुआ देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को मामले की सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
स्थानीय लोग इस घटना को दैवीय घटना के तौर पर देख रहे हैं. उनका मानना है कि नवरात्रि का त्योहार आने वाला है. इसलिए तेंदुआ मां शारदा के दर्शन करने आया था. हालांकि अभी तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जा सका है. वन विभाग का अमला लगातार तेंदुए की तलाश में जुटा है. सुरक्षा के मद्देनजर माता मंदिर के आल्हा-ऊदल मार्ग को वन विभाग ने बंद कर दिया है. साथ ही इलाके में अलर्ट भी जारी किया है.