सतना। शहर में एक बार फिर तेदुए की दहशत फैल गई. दरअसल देर रात तेंदुए का सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ फुटेज सामने आया, इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग टीम को दी गई. जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम डॉग स्क्वायड के सर्चिग में जुटी हुई है. तेंदुए के कुछ पद मार्ग भी मिले हैं. ये मामला सतना की बांधवगढ़ कालोनी है.
तेंदुए की सर्चिंग में जुटा वन विभाग: बीते दिन दरमियानी रात शहर के बंधवगढ़ कॉलोनी में गुरमीत सिंह नामक व्यक्ति के मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का एक फुटेज सामने आया, जिसमें एक तेंदुआ साफ तौर पर घर के बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. तेंदुए की फुटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने लगी, इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग टीम को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रेस्क्यू अमले के साथ बंधवगढ़ कॉलोनी पहुंच गई और सुबह से तेंदुए की सर्चिंग शुरू कर दी. जैसे ही तेंदुए की कुछ पद मार्ग वन विभाग के टीम को मिले तो टीम द्वारा तत्काल डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया, इसके बाद पूरे इलाके में डॉग स्क्वायड टीम की मदद से तेंदुए की सर्चिंग जारी है, सीसीटीवी फुटेज में तेंदुए देखे जाने पर स्थानीय रहवासियों के अंदर दहशत का माहौल है, तो वहीं दूसरी ओर वन विभाग के मुकुदनपुर जू चिड़ियाघर, डाग स्क्वायड सहित सतना वन मंडल का अमला पूरी मुस्तैदी के साथ तेंदुए की सर्चिंग में जुटा हुआ है. अभी तेजी से तेंदुए की सर्चिग जारी है, साथ ही स्थानीय लोगों से वन विभाग ने सावधानी बरतने की अपील की है, जिससे किसी भी प्रकार से कोई भी अनहोनी न हो.
ये खबरें भी पढ़ें... |
वन विभाग की स्थानीयों से अपील: वन विभाग के एसडीओ सुधाकर सिंह ने बताया कि "कल एक तेदुआ शहर के बांधवगढ़ कालोनी में देखा गया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और आज सुबह से हमारी वन विभाग की टीम सर्चिग में लगी हुई हैं. सर्चिंग के दौरान तेंदुए के पगमार्क भी मिले हैं, जिससे यह साफ है की तेंदुए का मूमेंट यहां पर हुआ है. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड टीम, मुकुंदपुर चिड़िया घर के डॉक्टर टीम सहित वन अमला सर्चिग में जुटा हुआ है और वन विभाग द्वारा स्थानीय लोगों से अपील है कि सभी लोग सावधानी बरतें और रात के समय जरूरी न हो तो घर से न निकलें, ताकि किसी भी प्रकार से अनहोनी से बचा जा सके."