सतना। शहर के मारुति नगर में बुधवार को सीवर लाइन के काम करते वक्त चेंबर के गड्ढे में एक मजदूर गिर गया. जिसके बाद मजदूर घंटो तक गड्ढे में फंसा रहा और उसकी जान पर बन आई. आखिरकार रेस्क्यू ऑपरेशन कर मजदूर को बाहर निकाला गया. दरअसल इन दिनों सतना शहर के नगर निगम क्षेत्र में सीवर लाइन योजना का कार्य तेजी से चल रहा है और इस कार्य की वजह से कई तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं. कहीं सीवर लाइन के खोदे गए गड्ढे में वाहन फंस रहे तो कहीं लोग गिर रहे. इसी के चलते बुधवार को ये हादसा हो गया.
घंटो फंसा रहा मजदूर: बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां शहर के मारुति नगर में सीवर लाइन के गड्ढे में एक मजदूर गिर गया और वह मिट्टी में फंस गया और फिर क्या था घंटों तक मजदूर हल्ला मचाता रहा, उनके साथ मौजूद अन्य कर्मचारियों ने उसे निकालने का प्रयास किया लेकिन वह उसे गड्ढे से बाहर नहीं निकाल पा रहे थे. उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर जेसीबी की मदद से मजदूर को करीब डेढ़ घंटे बाद गड्ढे से बाहर निकाला गया. मजदूर का नाम रिंकू कुशवाहा है और उसे सकुशल गड्ढे से बाहर निकाल लिया गया. गड्ढे से बाहर निकालकर रिंकू को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें |
सहायक यंत्री ने दी सफाई: मामले पर नगर निगम के सहायक यंत्री आरपी सिंह ने बताया कि सीवर लाइन के द्वारा खोदे गए चेंबर के गड्ढे में मजदूर गिर गया था और उसे बाहर निकाल लिया गया है, हमारी कोशिश रहती है कि इस तरह की घटना ना हो लेकिन सीवर लाइन का काम में बहुत बड़े-बड़े गड्ढे होते हैं, इसमें हादसे का डर बना रहता है.