सतना। कुर्मी समाज ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को ज्ञापन सौंपा. बीते दिनों कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष के साथ लूट के मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने पर कुर्मी समाज ने सतना के सेमरिया चौराहे पर प्रदर्शन किया. समाज ने जल्द कार्रवाई न करने पर अनशन के साथ एसपी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी.
सतना में कोलगवां थाना क्षेत्र उतैली में बीते दिनों कुर्मी समाज के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह के साथ लूट की गई थी. जिसमें जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि लूट करने वाले आरोपी पुलिस के साथ आए थे और लूट करने वाले पुलिसकर्मी और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर करने के लिए थाने में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस द्वारा 12 दिन बीत जाने के बावजूद भी मामला दर्ज नहीं किया गया.
कुर्मी समाज का कहना है कि जिस व्यक्ति ने लूट की थी वह पुलिसकर्मी और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज करने से बच रही है.