सतना। नवरात्रि का आज पहला दिन है और माता के शक्ति पीठों में श्रद्धालुओं का रात से ही तांता लगा हुआ है. सतना जिले में मैहर स्थित है जहां मां शारदा का भव्य मंदिर है जो 52 शक्तिपीठों में से एक है. माना जाता है कि भगवान शिव जब माता सती का शव लेकर भटक रहे थे तब उनका हार यहां गिर गया था, माई का हार गिरने से यह स्थान माई हार हुआ जो अपभ्रंश होकर मैहर पड़ गया हैं. देश के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृति के मनोरम दृश्यों से घिरा हुआ है, माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित है जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी- अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं. पहले दिन माता के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं.
शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से आरंभ हो गई है वहीं त्रिकूट वासनी मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में प्रशासनिक तैयारियां अपने मुकाम पर हैं. समूचे शारदा मंदिर में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित 5 सौ जवान मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं, पूरे 9 दिनों के नवरात्रि मेले पर 30 से 35 लाख श्रद्धालु दर्शन करगें, जिसके चलते जिला प्रशासन ने खाने पीने और एम्बुलेंस की पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा है गई हैं ।