ETV Bharat / state

शारदीय नवरात्रि का पहला दिन, मां शारदा देवी मंदिर में उमड़े श्रद्धालु - 9 दिनों का नवरात्रि मेला

नवरात्रि का आज पहला दिन है और माता के दरबार में भक्तों का तांता लगा हुआ है, वहीं सतना जिले के मैहर में रात से ही भक्तों की लम्बी कतार लगी है.

प्रसिद्ध मैहर मां शारदा देवी के मंदिर में लगा 9 दिवसीय मेला
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:17 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 8:36 AM IST

सतना। नवरात्रि का आज पहला दिन है और माता के शक्ति पीठों में श्रद्धालुओं का रात से ही तांता लगा हुआ है. सतना जिले में मैहर स्थित है जहां मां शारदा का भव्य मंदिर है जो 52 शक्तिपीठों में से एक है. माना जाता है कि भगवान शिव जब माता सती का शव लेकर भटक रहे थे तब उनका हार यहां गिर गया था, माई का हार गिरने से यह स्थान माई हार हुआ जो अपभ्रंश होकर मैहर पड़ गया हैं. देश के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृति के मनोरम दृश्यों से घिरा हुआ है, माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित है जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी- अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं. पहले दिन माता के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं.

नवरात्रि का आज पहला दिन माता के दरबार में लगा भक्तों का तांता


शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से आरंभ हो गई है वहीं त्रिकूट वासनी मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में प्रशासनिक तैयारियां अपने मुकाम पर हैं. समूचे शारदा मंदिर में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित 5 सौ जवान मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं, पूरे 9 दिनों के नवरात्रि मेले पर 30 से 35 लाख श्रद्धालु दर्शन करगें, जिसके चलते जिला प्रशासन ने खाने पीने और एम्बुलेंस की पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा है गई हैं ।

सतना। नवरात्रि का आज पहला दिन है और माता के शक्ति पीठों में श्रद्धालुओं का रात से ही तांता लगा हुआ है. सतना जिले में मैहर स्थित है जहां मां शारदा का भव्य मंदिर है जो 52 शक्तिपीठों में से एक है. माना जाता है कि भगवान शिव जब माता सती का शव लेकर भटक रहे थे तब उनका हार यहां गिर गया था, माई का हार गिरने से यह स्थान माई हार हुआ जो अपभ्रंश होकर मैहर पड़ गया हैं. देश के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. मां शारदा देवी का मंदिर प्राकृति के मनोरम दृश्यों से घिरा हुआ है, माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित है जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी- अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं. पहले दिन माता के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैं.

नवरात्रि का आज पहला दिन माता के दरबार में लगा भक्तों का तांता


शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से आरंभ हो गई है वहीं त्रिकूट वासनी मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में प्रशासनिक तैयारियां अपने मुकाम पर हैं. समूचे शारदा मंदिर में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी सहित 5 सौ जवान मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं, पूरे 9 दिनों के नवरात्रि मेले पर 30 से 35 लाख श्रद्धालु दर्शन करगें, जिसके चलते जिला प्रशासन ने खाने पीने और एम्बुलेंस की पूरी व्यवस्था का ध्यान रखा है गई हैं ।

Intro:एंकर --
नवरात्रि का आज पहला दिन है और माता के शक्ति पीठो में श्रद्धालुओं का रात से ही ताता लगना शुरू हो गया हैं.मैहर भारत के मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी सतना जिले के मैहर मे स्थित है. मां शारदा का भव्य मंदिर जो 52 शक्तिपीठों में से एक है.कहा जाता है कि भगवान शिव जब माता सती का शव लेकर भटक रहे थे तब उनका हार यहां गिर गया था.माई का हार गिरने से यह स्थान माई हार हुआ जो अपभ्रंश हो कर मैहर पड़ गया हैं.जो देश के प्रमुख शक्ति पीठो में से एक है.मां शारदा देवी का जैन मंदिर प्राकृतिक के मनोरम दृश्यों से गिरा हुआ है.माई शारदा त्रिकूट पर्वत के शिखर पर स्थित है.जो दूर से ही भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करता है.यहां आने वाले श्रद्धालु अपनी अपनी मनोकामना को लेकर आते हैं.मनोकामना पूरी होने पर दोबारा आते हैं.इस बार भी लाखों श्रद्धालुओं ने पहले दिन मां शारदा के दर्शन किए ।


Body:Vo --
शारदेय नवरात्रि आज 29 सितंबर से आरंभ हो गई है.जाहिर हैं मेला को लेकर त्रिकूट वासनी मां शारदा की पवित्र नगरी मैहर में प्रशासनिक तैयारियां अपने मुकाम पर हैं.समूचे शारदा धाम में 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे चप्पे-चप्पे के निगाहेंबानी करेंगे.कैमरा को निगाहों से कुछ भी ओझल नहीं हो सकेगा.इस बार मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियां बिछड़े साथियों को अपनों से मिलाएगी.दरअसल मेला में भीड़ की बदौलत कई लोग अपनों से बिछड़ जाते हैं ऐसे में उन्हें सीढियो में खड़ा रहना होगा. जिसका एलाउंसेस किया जाएगा.पूरे मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी डीएसपी थाना प्रभारी सहित 5 सौ जवान मेला सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं.पूरे 9 दिनों के नवरात्रि मेले पर 30 से 35 लाख श्रद्धालु दर्शन करते हैं.जिला प्रशासन द्वारा भी यहाँ खाने पानी और एम्बुलेंस की पूरी व्यवस्था की गई हैं ।

Vo --
सतना के मैहर में स्थित मां शारदा देवी का भव्य मंदिर पौराणिक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है.इसमें से एक कथा अनुसार जब देवी सती पिता दक्ष द्वारा किए गए अपने पति भगवान शिव की अपमान को सहन न कर सकी तो वह वहां मौजूद यज्ञ के हवन कुंड में कूद जाती हैं.इस घटना से चारों ओर कोहराम मच जाता है.भगवान शिव यज्ञ को तहस-नहस कर देते हैं.देवी सती के शव को यज्ञ की अग्नि से निकाल कर अपने कंधे में उठाए ब्रह्मांड में विचरने लगते हैं. उस समय मां सती के अंग आने के स्थान पर गिरते जाते हैं और जहां भी उनके अंग गिरे वह स्थान शक्तिपीठ कहलाए. स्थान पर देवी सती का हार गिर गया था. जिस कारण इस जगह को माई का हार कहा जाने लगा.और वर्तमान में यह नाम बदलकर मैहर हो गया. माता शारदा के बारे में विस्तृत वर्णन दुर्गा सप्तशती एवं देवी भागवत पुराण में भी मिलता है. यह भी कहा जाता है कि आज भी इस मंदिर में सबसे पहले अमृत प्राप्त आल्हा उनकी पूजा करते हैं.दिन के कई बार प्रमाण भी मिले हैं. मंदिर में माता की आरती हुई और फिर चलें मिल जाते हैं.कहा जाता है कि माई ने आल्हा को अमरता का वरदान दिया था. उसके इस मंदिर के विषय में एक अन्य कथा प्रचलित रही है. जिसके अनुसार आल्हा उदल भक्त हुए थे.जो मां शारदा माता के परम भक्त थे.उन्होंने देवी कि यहां खूब आराधना की और कठोर तपस्या की उनकी शक्ति से प्रसन्न हो मां शारदा ने उन्हें यहां साक्षात दर्शन दिए और भक्ति का भी वरदान दिया ।





Conclusion:byte --
सुमति महाराज -- पुजारी मैहर माता मंदिर ।
byte --
सतेंद्र सिंह -- कलेक्टर जिला सतना ।
Last Updated : Sep 29, 2019, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.