सतना। मध्य प्रदेश कांग्रेस के 'सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण अनुसूचित जाति' के जिला प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया एक दिन के दौरे पर सतना पहुंचे. मंत्री 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के कारीगोही गांव जा रहे थे. इस दौरान सोनवर्षा गांव के ग्रामीणों ने पीएम आवास और सड़कों की समस्या को लेकर प्रभारी मंत्री के काफिले को रोक दिया और चक्काजाम कर दिया. जाम के चलते प्रभारी मंत्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पुलिस की मदद से चक्का जाम हटवाने की तो कोशिश की गई. लेकिन जब ग्रामीण नहीं माने तब मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और कहा कि जल्द ही समस्याओं को दूर करेंगे. मंत्री ने कहा कि सतना में ऐसी कई बस्तियां हैं, जहां आज भी सड़कें नहीं बनी हैं.
उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल से बीजेपी सांसद यहां पर हैं उन्हें इन जगहों पर सड़क निर्माण पीएम आवास की समस्याएं क्यों नही दिखाई दी. मंत्री ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्दी उनके समस्याओं का निराकरण किया जाएगा