मैहर। स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन पर जहां एक ओर पूरे देश में खुशी का मौहाल था वहीं दूसरी ओर मैहर के एक परिवार में मातम पसर गया. मामला इटहरा गांव का है जहां एक ही परिवार के दो सदस्यों पर एक युवक ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, हमले में एक पति-पत्नी की मौत हो गई.
आरोपी ने मृतक के बेटे और मायके आयी बेटी पर भी हमला किया था लेकिन उन्होंने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. हमले की वजह अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश की शुरू कर दी है.