सतना। जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए पूर्व सरपंच को सुपारी दी थी. पत्नी ने आरोपी पति के खिलाफ कोर्ट में भरण पोषण की याचिका लगाई थी, इसी बात से गुस्साए पति ने पत्नी को पूर्व सरपंच के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अभी भी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है.
शिवराजपुर गांव के पास दहलान धाम के नाले में बीते दिनों एक महिला का शव मिला था, जिसकी पहचान सीता त्रिपाठी के रूप में हुई थी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस को जांच में पता चला कि मृतका ने पति रमाकांत त्रिपाठी के खिलाफ न्यायालय में भरण पोषण का केस लगाया था, जिसके लिए उसको प्रति माह 30 हजार रुपये भरण पोषण मिलता था.
न्यायालय में चल रहे प्रकरण की वजह से पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बना रहता था, जिसकी वजह से मृतका मायके में रहती थी. इस बात से गुस्साए पति ने पत्नी की सुपारी गांव के ही पूर्व सरपंच संतोष उर्मलिया को दे दी.