ETV Bharat / state

निजी स्कूल में सेवाएं दे रही सरकारी शिक्षिका, सवालों के घेरे में शिक्षा विभाग - सरकारी शिक्षिका

शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका एक निजी स्कूल में बड़ी सेवाएं दे रही है. इस मामले में शिक्षा विभाग के आलाधिकारी की भूमिका भी सवालों के घेरे में है.

निजी स्कूल में सेवाएं दे रही सरकारी शिक्षिका
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:23 PM IST

सतना। जिला शिक्षा विभाग में बदहाली चरम पर है. ग्रामीण इलाकों में शिक्षक बिना नौकरी किए वेतन के तौर पर मोटी रकम उठा रहे हैं. ऐसा ही मामला बीरपुर से सामने आया है. जहां एक शिक्षिका हैं तो शासकीय सेवक, मगर सेवा निजी स्कूल में दे रही हैं.

निजी स्कूल में सेवाएं दे रही सरकारी शिक्षिका

शिक्षिका की मनमानी इतनी है कि वे स्कूल जाने से परहेज कर रही हैं. शिक्षिका की लापरवाही का ये मामला जिले के कुलगढ़ी संकुल का है.

कुलगढ़ी संकुल के बीरपुर शासकीय स्कूल में पदस्थ्य शिक्षिका कई माह से स्कूल से नदारद हैं. बीरपुर शासकीय स्कूल में चार शिक्षक पदस्थ हैं. इनमें से गीता श्रीवास्तव नाम की शिक्षिका कई माह से स्कूल नहीं पहुंचीं. संविदा शिक्षक के रूप में पदस्थ गीता सतना के निजी स्कूल आदित्य हायर सेकेंड्री में प्राचार्य भी हैं.

गीता श्रीवास्तव ने शासकीय स्कूल से दूरी बना ली है और वे निजी स्कूल में ही सेवाएं दे रही हैं. इस बात की जानकारी स्कूल के सहकर्मी शिक्षकों ने दी है. शिक्षकों का कहना है कि गीता कभी स्कूल नहीं आतीं.

स्कूल में कहने को चार शिक्षक पदस्थ हैं, मगर एक की ड्यूटी बीएलओ में लगी है और एक शिक्षक को पिथौराबाद में अटैच किया गया. सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे 58 छात्रों का भविष्य बन रहा है. हालात ये हैं कि मध्याह्न भोजन करने के बाद छात्र घर लौट जाते हैं. जिला शिक्षधिकारी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

सतना। जिला शिक्षा विभाग में बदहाली चरम पर है. ग्रामीण इलाकों में शिक्षक बिना नौकरी किए वेतन के तौर पर मोटी रकम उठा रहे हैं. ऐसा ही मामला बीरपुर से सामने आया है. जहां एक शिक्षिका हैं तो शासकीय सेवक, मगर सेवा निजी स्कूल में दे रही हैं.

निजी स्कूल में सेवाएं दे रही सरकारी शिक्षिका

शिक्षिका की मनमानी इतनी है कि वे स्कूल जाने से परहेज कर रही हैं. शिक्षिका की लापरवाही का ये मामला जिले के कुलगढ़ी संकुल का है.

कुलगढ़ी संकुल के बीरपुर शासकीय स्कूल में पदस्थ्य शिक्षिका कई माह से स्कूल से नदारद हैं. बीरपुर शासकीय स्कूल में चार शिक्षक पदस्थ हैं. इनमें से गीता श्रीवास्तव नाम की शिक्षिका कई माह से स्कूल नहीं पहुंचीं. संविदा शिक्षक के रूप में पदस्थ गीता सतना के निजी स्कूल आदित्य हायर सेकेंड्री में प्राचार्य भी हैं.

गीता श्रीवास्तव ने शासकीय स्कूल से दूरी बना ली है और वे निजी स्कूल में ही सेवाएं दे रही हैं. इस बात की जानकारी स्कूल के सहकर्मी शिक्षकों ने दी है. शिक्षकों का कहना है कि गीता कभी स्कूल नहीं आतीं.

स्कूल में कहने को चार शिक्षक पदस्थ हैं, मगर एक की ड्यूटी बीएलओ में लगी है और एक शिक्षक को पिथौराबाद में अटैच किया गया. सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे 58 छात्रों का भविष्य बन रहा है. हालात ये हैं कि मध्याह्न भोजन करने के बाद छात्र घर लौट जाते हैं. जिला शिक्षधिकारी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

Intro:एंकर --
सतना जिला शिक्षा विभाग में बदहाली चरम पर है, ग्रामीण इलाकों में शिक्षक बिना नौकरी किये हजारो रुपये मोटी वेतन उठा रहे, ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ एक शिक्षिका है तो शासकीय सेवक मगर सेवा निजी स्कूल में दे रही औऱ शासकीय सेवा में जाने से परहेज कर रही, मामला सतना जिले के कुलगढी संकुल का है, जहां जिले के बीरपुर शासकीय स्कूल में पदस्त शिक्षिका कई माह से स्कूल से नदारत है ।


Body:Vo --
ये है बीरपुर शासकीय स्कूल यहां चार शिक्षको की पदस्थापना है.मगर गीता श्रीवास्तव नाम की शिक्षिका कई माह से स्कूल नही पहुची.संविदा शिक्षक के रूप में पदस्त गीता सतना के निजी स्कूल आदित्य हायर सेकेंडी में प्राचार्य भी है.ऐसे में निजी स्कूल में ही सेवाएं दे रही और शासकीय स्कूल से दूरी बना ली है.रजिस्टर में उनका नाम दर्ज है.बिना विभागीय सूचना के साशकीय स्कूल से गायब है.ये हम नही बल्कि बीरपुर स्कूल के सहकर्मी शिक्षक बता रहे कि गीता कभी स्कूल नही आती.स्कूल में कहने को चार शिक्षक पदस्त है मगर एक कि ड्यूटी बीएलओ में लगी है और एक शिक्षक को पिथौराबाद में अटैच किया गया.सिर्फ एक शिक्षक के भरोशे 58 छात्रों के शिक्षण व्यवस्था चल रही.छात्र भी स्कूल सिर्फ मध्यान भोजन करने आते है ।

Vo --
शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका निजी स्कूल में बड़ी ही तन्मयता से काम कर रही और शासकीय स्कूल जा ही नही रही.इस मामले में शिक्षा विभाग के आलाधिकारी की भूमिका भी सबालों के घेरे में है.जिला शिक्षधिकारी की माने तो ये मामला अभी संजान में आया है जो कदाचरण की श्रेणी में आता है.पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और निजी स्कूल में सेवा देने बाली शासकीय शिक्षिका को सेवा से पृथक करने की कार्यवाही होगी ।

Byte --
डीपी गौतम -- शिक्षक ।

Byte --
टीपी सिंह -- जिला शिक्षा अधिकारी सतना ।
Conclusion:Vo --
बहरहाल मामला बेहद गंभीर है.एक शासकीय सेवक कई माह से स्कूल से गायब है और दोहरे लाभ ले रही और शिक्षा विभाग इस मामले में अनजान है.अब देखने वाली बात होगी कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कार्यवाही करता है ।
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.