ETV Bharat / state

Satna News: पूर्व विधायक यादवेद्र सिंह ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, ज्वाइन की BSP, कमलनाथ पर टिकट बेचने का आरोप

सतना जिले के नागौद विधानसभा क्षेत्र में राजनीति में नया मोड़ आया है. कांग्रेस पार्टी से पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह बड़ा झटका देते हुए बसपा में शामिल हो गए. बीएसपी ने उन्हें नागौद विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. उन्होंने कमलनाथ पर टिकट बेचने का आरोप लगाया.

Former MLA Yadvedra Singh left Congress
पूर्व विधायक यादवेद्र सिंह ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 12:57 PM IST

पूर्व विधायक यादवेद्र सिंह ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

सतना। नागौद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस में पैसा लेकर टिकट बेची जा रही हैं. बदनाम दूसरी पार्टी को किया जा रहा है. कमलनाथ के जितने भी लोग हैं, सब पैसा लेकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में माफिया राज है. कमलनाथ के एजेंट हैं सज्जन सिंह वर्मा. नागौद विधानसभा सीट पर भी टिकट बेची गई है. इसलिए उन्हें टिकट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मुझे कमलनाथ से लड़ने नहीं जाना.

कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी : यादवेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के लिए परेशान हैं. लेकिन क्या इस तरह मुख्यमंत्री बन सकेंगे कमलनाथ. कहां गया सर्वे. निवर्तमान विधायक कल्पना वर्मा के खिलाफ पूरा क्षेत्र है. उन्हें टिकट दे दिया गया और वहीं अभी जो 2 साल पहले नागौद विधानसभा क्षेत्र में आईं उन्हें मौका दिया गया. यही तो पक्षपात है और क्या होता है. मध्य प्रदेश में बिना बीएसपी के सरकार नहीं बनने वाली. चाहे कमलनाथ हों, चाहे शिवराज हों. नागौद विधानसभा क्षेत्र में जितने मंडल अध्यक्ष थे और जितने पार्टी कार्यकर्ता थे, उन सभी लोगों ने बीएसपी ज्वाइन की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस के कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी : नागौद के पूर्व कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह ने बीएसपी में शामिल होने के बाद शक्ति प्रदर्शन किया. नागौद विधानसभा सीट के के तीनों ब्लॉक, 20 मंडलम के अध्यक्ष और उनके पदाधिकारी इस्तीफा देकर यादवेंद्र सिंह के साथ आ गए हैं. यादवेंद्र सिंह ने 2013 में बीजेपी से नागौद किला को भेदा था और विधायक बने थे. यादवेंद्र सिंह कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के कट्टर समर्थक हैं और नागौद विधानसभा सीट से उनकी दावेदारी थी. उनकी जगह अब कांग्रेस पार्टी ने रश्मि सिंह पटेल को टिकट दिया है. जबकि वह 2018 के चुनाव में महज 1213 मतों से पिछला चुनाव हारे थे.

पूर्व विधायक यादवेद्र सिंह ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

सतना। नागौद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस में पैसा लेकर टिकट बेची जा रही हैं. बदनाम दूसरी पार्टी को किया जा रहा है. कमलनाथ के जितने भी लोग हैं, सब पैसा लेकर काम कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में माफिया राज है. कमलनाथ के एजेंट हैं सज्जन सिंह वर्मा. नागौद विधानसभा सीट पर भी टिकट बेची गई है. इसलिए उन्हें टिकट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि मुझे कमलनाथ से लड़ने नहीं जाना.

कमलनाथ के खिलाफ बयानबाजी : यादवेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के लिए परेशान हैं. लेकिन क्या इस तरह मुख्यमंत्री बन सकेंगे कमलनाथ. कहां गया सर्वे. निवर्तमान विधायक कल्पना वर्मा के खिलाफ पूरा क्षेत्र है. उन्हें टिकट दे दिया गया और वहीं अभी जो 2 साल पहले नागौद विधानसभा क्षेत्र में आईं उन्हें मौका दिया गया. यही तो पक्षपात है और क्या होता है. मध्य प्रदेश में बिना बीएसपी के सरकार नहीं बनने वाली. चाहे कमलनाथ हों, चाहे शिवराज हों. नागौद विधानसभा क्षेत्र में जितने मंडल अध्यक्ष थे और जितने पार्टी कार्यकर्ता थे, उन सभी लोगों ने बीएसपी ज्वाइन की है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस के कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी : नागौद के पूर्व कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह ने बीएसपी में शामिल होने के बाद शक्ति प्रदर्शन किया. नागौद विधानसभा सीट के के तीनों ब्लॉक, 20 मंडलम के अध्यक्ष और उनके पदाधिकारी इस्तीफा देकर यादवेंद्र सिंह के साथ आ गए हैं. यादवेंद्र सिंह ने 2013 में बीजेपी से नागौद किला को भेदा था और विधायक बने थे. यादवेंद्र सिंह कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के कट्टर समर्थक हैं और नागौद विधानसभा सीट से उनकी दावेदारी थी. उनकी जगह अब कांग्रेस पार्टी ने रश्मि सिंह पटेल को टिकट दिया है. जबकि वह 2018 के चुनाव में महज 1213 मतों से पिछला चुनाव हारे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.