सतना। देश और प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सतना में भी इस महामारी का प्रभाव तेजी से दिखने लगा है. यहां अब तक 19 मामले सामने आ चुके हैं. आज फिर पांच कोोरना पॉजिटिव इसी कड़ी में पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो चुकी है. पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं. कोरोना मरीजों की संख्या को बढ़ते देख जिला प्रशासन अलर्ट पर है.
मध्यप्रदेश के सतना जिले में कोरोना वायरस की संख्या अब 19 हो चुकी है, जिले के अंदर कोरोना वायरस पॉजिटिव केस की संख्या 14 थी, जो पांच नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 19 हो चुकी है. जिनमें से एक की मौत रीवा मेडिकल कॉलेज में हो चुकी है. वहीं पांच लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. सतना जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या अब 13 है. ये सभी प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि ये सभी मरीज देश के अलग-अलग राज्यों से चलकर सतना पहुंचे हैं, जिन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिनकी जांच के लिए सैंपल भेजा गया था. वहीं इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी को आइसोलेट किया गया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से सतना जिले में खतरा बढ़ता जा रहा है. इस दौरान अगर कोई लापरवाही करता है तो उसके लिए कोरोना का घातक साबित हो सकता है.