सतना। सतना जिले के खेरमाई रोड शहनाई पैलेस के सामने देर शाम अचानक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरीके से आग बुझाने का तो प्रयास किया लेकिन आग फैलते ही जा रही थी. जिसकी एमपीईबी को सूचना देने पर घंटों बाद पहुंचे और एमपीईबी के कर्मचारी ने लाइट बंद कर आग को बुझाया गया.
जिले के खेरमाई रोड स्थित शहनाई पैलेस के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली के खंभे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लोगों ने आग बुझाने के लिए कई प्रयास किए. टेंट हाउस की सीढ़ियां लाकर उसमें चढ़कर आग बुझाने का भी प्रयास किया डस्ट भी डाली, लेकिन लगातार आग फैलती जा रही थी. बिजली पूरे शहर की चालू थी ऐसे में लोगों के अंदर डर का माहौल था कि अगर आग नहीं बूझी तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने विद्युत विभाग में सूचना भी दी, लेकिन घंटों बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. घंटो तक मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास जारी रखा.
वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी आने के बाद बिजली को बंद किया गया और उसके बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना या दुर्घटना नहीं हुई. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कभी समय पर कोई भी विद्युत विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचता है, इसके पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है.