ETV Bharat / state

सतना: बिजली के खंभे में लगी आग, घंटों बाद पहुंचा बिजली विभाग का कर्मचारी - बिजली के खम्बे में आग

सतना जिले के खेरमाई रोड शहनाई पैलेस के सामने बिजली के पोल में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. बिजली विभाग को सूचना दी गई, लेकिन घंटो तक कोई कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचा. तब तक वहां मौजूद लोग ही आग बुझाने में लगे रहे.

Fire in an electric pole due to short circuit
बिजली के खंभे में लगी आग
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 4:31 AM IST

सतना। सतना जिले के खेरमाई रोड शहनाई पैलेस के सामने देर शाम अचानक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरीके से आग बुझाने का तो प्रयास किया लेकिन आग फैलते ही जा रही थी. जिसकी एमपीईबी को सूचना देने पर घंटों बाद पहुंचे और एमपीईबी के कर्मचारी ने लाइट बंद कर आग को बुझाया गया.

Fire in an electric pole due to short circuit
बिजली के खंभे में लगी आग

जिले के खेरमाई रोड स्थित शहनाई पैलेस के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली के खंभे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लोगों ने आग बुझाने के लिए कई प्रयास किए. टेंट हाउस की सीढ़ियां लाकर उसमें चढ़कर आग बुझाने का भी प्रयास किया डस्ट भी डाली, लेकिन लगातार आग फैलती जा रही थी. बिजली पूरे शहर की चालू थी ऐसे में लोगों के अंदर डर का माहौल था कि अगर आग नहीं बूझी तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने विद्युत विभाग में सूचना भी दी, लेकिन घंटों बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. घंटो तक मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास जारी रखा.

वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी आने के बाद बिजली को बंद किया गया और उसके बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना या दुर्घटना नहीं हुई. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कभी समय पर कोई भी विद्युत विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचता है, इसके पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

सतना। सतना जिले के खेरमाई रोड शहनाई पैलेस के सामने देर शाम अचानक बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरीके से आग बुझाने का तो प्रयास किया लेकिन आग फैलते ही जा रही थी. जिसकी एमपीईबी को सूचना देने पर घंटों बाद पहुंचे और एमपीईबी के कर्मचारी ने लाइट बंद कर आग को बुझाया गया.

Fire in an electric pole due to short circuit
बिजली के खंभे में लगी आग

जिले के खेरमाई रोड स्थित शहनाई पैलेस के सामने उस वक्त हड़कंप मच गया जब बिजली के खंभे में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. लोगों ने आग बुझाने के लिए कई प्रयास किए. टेंट हाउस की सीढ़ियां लाकर उसमें चढ़कर आग बुझाने का भी प्रयास किया डस्ट भी डाली, लेकिन लगातार आग फैलती जा रही थी. बिजली पूरे शहर की चालू थी ऐसे में लोगों के अंदर डर का माहौल था कि अगर आग नहीं बूझी तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने विद्युत विभाग में सूचना भी दी, लेकिन घंटों बाद विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. घंटो तक मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास जारी रखा.

वहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी आने के बाद बिजली को बंद किया गया और उसके बाद आग पर काबू पाया गया. गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना या दुर्घटना नहीं हुई. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कभी समय पर कोई भी विद्युत विभाग का कर्मचारी नहीं पहुंचता है, इसके पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.