सतना। अनलॉक के बाद से ही अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, जहां चोरी, लूट, डकैती सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में मैहर नगर पालिका में फायर ब्रिगेड पर रखा जनरेटर चोरी की भेंट चढ़ गई.
दरअसल मैहर में फायर ब्रिगेड में कई कर्मचारी शिफ्ट के हिसाब से काम करते हैं, लेकिन फिर भी फायर ब्रिगेड पर रखा जनरेटर कब चोरी हो गया किसी को पता नहीं चला. फायर ब्रिगेड के प्रभारी को जब इस बात की सूचना लगी, तो आनन-फानन में उन्होंने मैहर नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला को इसकी जानकारी दी.
सीएमओ अक्षत बुंदेला द्वारा तुरंत इंजीनियर को चोरी की घटना को लेकर जांच सहित एफआईआर करने के निर्देश दिए गए. वहीं फायर ब्रिगेड में ड्यूटी कर रहे चारों कर्मचारियों को तत्काल कार्य से हटा दिया गया.