सतना। चित्रकूट में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली थी, जिसमें आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजन दर-दर भटक रहे हैं. युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि मामला आत्महत्या का नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. आरोपी युवती के पिता को कई बार मारने की धमकी भी दे चुके हैं, लेकिन पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की.
लक्ष्मी के पिता के आरोपों पर पुलिस ने किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया और आत्महत्या का मर्म कायम कर जांच बंद कर दी, जिसके बाद किसी तरह से लक्ष्मी के पिता की शिकायत पर नयागांव थाने में मामला तो दर्ज किया गया, लेकिन दो माह से कोई कार्रवाई नहीं हुई, इस बीच आरोपी उन्हें मारने की भी धमकी देते रहते हैं. वहीं मामले में पुलिस सफाई दे रही है की सभी आरोपी फरार हैं उनकी तलाश की जा रही है.
बांदा जिला के कारी की रहने वाली लक्ष्मी की शादी चित्रकूट के विवेक पटेल से 7 मई 2017 को हुई थी, शादी के बाद से ही लक्ष्मी के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. 25 दिसंबर 2019 को लक्ष्मी के ससुराल वालों ने उसके जहर खाकर आत्महत्या करने की जानकारी थाने में दी थी, लेकिन लक्ष्मी के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है.