ETV Bharat / state

पेमेंट नहीं होने से किसान परेशान, SDM को सौंपा ज्ञापन

सतना के किसानों को पिछला पेमेंट नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों को खाद खरीदने के लिए आर्थिक किल्लतों से जूझना पड़ रहा है. मामले को लेकर SDM ने जल्द ही उचित कार्रवाई की मांग की है.

The payment of farmers did not happen
नहीं हुआ किसानों का पेमेंट
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 7:20 PM IST

सतना। रैगांव क्षेत्र में किसानों को पिछले महीने बेचे गए गेंहू का भुगतान समितियों ने अब तक नहीं किया है. किसानों को दूसरी फसल की खेती के लिए खाद बीज खरीदने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से पीड़ित किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर SDM को ज्ञापन सौंपा है. प्रदेश सरकार हमेशा किसान के हित में बड़े दावे करती है, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है. रैगांव क्षेत्र के किसानों ने पिछले कुछ दिनों पहले गेहूं को समितियों में बेचा था.

नहीं हुआ किसानों का पेमेंट

सभी पंजीकृत किसानों ने अपनी फसल को आवंटित समितियों के जरिए बेचा था. शासन के नियमों के अनुसार गेहूं बिक्री के बाद 10 दिनों के फसल का भुगतान हो जाना था, लेकिन अभी तक किसानों के खातों में राशि नहीं पहुंची है. ऐसे में किसान बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. इस बारे में किसानों ने बताया कि आने वाली फसल के लिए उन्हें खाद बीज खरीदना है. ऐसे में वे साहूकारों से कर्ज लेकर अपना काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं होने से अब साहूकार भी उन्हें परेशान कर रहे हैं.

किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के करीब एक हजार किसान ऐसे हैं, जिनके खातों में अभी तक फसल बिक्री का भुगतान नहीं आया है. किसानों ने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है. वहीं इस बारे में सतना SDM पीएस त्रिपाठी ने बताया कि रैगांव क्षेत्र के किसान उनके पास आए थे, मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

सतना। रैगांव क्षेत्र में किसानों को पिछले महीने बेचे गए गेंहू का भुगतान समितियों ने अब तक नहीं किया है. किसानों को दूसरी फसल की खेती के लिए खाद बीज खरीदने में आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस वजह से पीड़ित किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर SDM को ज्ञापन सौंपा है. प्रदेश सरकार हमेशा किसान के हित में बड़े दावे करती है, लेकिन इन दावों की जमीनी हकीकत कुछ अलग ही है. रैगांव क्षेत्र के किसानों ने पिछले कुछ दिनों पहले गेहूं को समितियों में बेचा था.

नहीं हुआ किसानों का पेमेंट

सभी पंजीकृत किसानों ने अपनी फसल को आवंटित समितियों के जरिए बेचा था. शासन के नियमों के अनुसार गेहूं बिक्री के बाद 10 दिनों के फसल का भुगतान हो जाना था, लेकिन अभी तक किसानों के खातों में राशि नहीं पहुंची है. ऐसे में किसान बेहद परेशान नजर आ रहे हैं. इस बारे में किसानों ने बताया कि आने वाली फसल के लिए उन्हें खाद बीज खरीदना है. ऐसे में वे साहूकारों से कर्ज लेकर अपना काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं होने से अब साहूकार भी उन्हें परेशान कर रहे हैं.

किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र के करीब एक हजार किसान ऐसे हैं, जिनके खातों में अभी तक फसल बिक्री का भुगतान नहीं आया है. किसानों ने आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी है. वहीं इस बारे में सतना SDM पीएस त्रिपाठी ने बताया कि रैगांव क्षेत्र के किसान उनके पास आए थे, मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 6, 2020, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.