सतना। सूरत कोचिंग सेंटर हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. हादसे से सबक लेते हुए प्रदेशभर के कोचिंग सेंटर्स में फायर सेफ्टी की चेकिंग की जा रही है, लेकिन फायर सेफ्टी की बात करने वाले सतना नगर निगम में ही एक्सपायर्ड फायर एक्सटेंग्यूशर यानि अग्निशमन यंत्र लगे हुए हैं.
सूरत हादसे के बाद सतना जिला प्रशासन ने जिले के सभी कोचिंग सेंटर्स की चेकिंग शुरू कर दी. लगातार सभी कोचिंग सेंटर में जांच-पड़ताल चल रही है. बहुमंजिला इमारतों के व्यावसायिक भवनों में जांच-पड़ताल के दौरान फायर सेफ्टी के कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं मिल रहे हैं. निगम प्रशासन लगातार फायर सेफ्टी को लेकर कोचिंग सेंटरों में कार्रवाई कर रहा है, लेकिन फायर सेफ्टी का ध्यान रखने के लिए जागरूकता फैलाने वाले नगर निगम में ही एक्सपायर्ड फायर एक्सटिंग्यूशर लगे हैं.
नगर निगम कार्यालय के अंदर लगे हुए फायर सेफ्टी सिलेंडर को नजरअंदाज कर रहा है. जब इस बात पर नगर निगम आयुक्त से बात की गई, तो वह पसोपेश में फंसते नजर आए और फायर सेफ्टी सिलेंडर का एक्सपायर नहीं होने का दावा किया, लेकिन तस्वीरें उनके दावों की पोल खोलती नजर आ रही हैं.