सतना। जिले के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई में महाविद्यालय में पार्क के नाम पर किया गया करीब 50 लाख का घोटाला सामने आया है.
अजीब घोटाला है! टॉप 10 में सभी एक ही कॉलेज के छात्र
- कॉलेज में 50 लाख रुपए का घोटाला
मध्यप्रदेश के सतना जिले के इकलौते शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रीवा की ईओडब्ल्यू टीम ने छापामार कार्रवाई की. यह पूरी कार्रवाई ईओडब्ल्यू के निरीक्षक मोहित सक्सेना के नेतृत्व में की गई. महाविद्यालय में बायोडायवर्सिटी पार्क और लैंड स्पीकिंग के नाम पर करीब 50 लाख का घोटाला किया गया है. जिसकी शिकायत ईओडब्ल्यू में प्राप्त हुई थी. मामले की शिकायत मिलते ही ईओडब्ल्यू की टीम ने महाविद्यालय में छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान घोटाले में शामिल दस्तावेजों को जब्ती कर जांच की जा रही है. महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र शर्मा के कार्य अवधि में यह पूरा घोटाला हुआ था.