सतना। सतना के उचेहरा तहसील स्थित कॉलेज भवन के लिये साढ़े छह करोड़ की राशि स्वीकृत हुई, भवन के निर्माण की तैयारियां जोरों पर थीं. छात्रों में खुशी का माहौल था, क्योंकि उन्हें नया कॉलेज मिलने वाला है. इसी बीच अतिक्रमणकारियों ने कॉलेज की जमीन पर कब्जा ठोक दिया. जिसे हटाने में अधिकारियों के पसीने छूट गये और दबंगो के सामने अधिकारी एक तरह से नतमस्तक ही साबित हुये.
फिलहाल जो कॉलेज भवन है, उसमें स्कूल और कॉलेज दोनों एक साथ लग रहे हैं. भवन में शौचालय और क्लासरूम जैसी जरूरी व्यवस्थाओं का अभाव है, ऊपर से कॉलेज में तीन सौ से ज्यादा छात्रों ने एडमिशन लिया है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर छात्र परेशान हैं
साल 2017 में नये कॉलेज भनव के लिये दस एकड़ जमीन आवंटित हुई, जिस पर उच्च शिक्षा विभाग ने साढ़े छह करोड़ का बजट भी भेजा और भवन के निर्माण का टेंडर भी हो गया. लेकिन प्रशासन का उदासीन रवैया और अधिकारियों की लचर कार्रवाई का ही नतीजा रहा कि बह बजट डिंडौरी कॉलेज स्थानांतरित कर दिया गया. बावजूद इसके कलेक्टर सतेंद्र सिंह स्वीकृत राशि को जिले से बाहर नहीं जाने का दावा कर रहे हैं
एक तरफ दबंग कॉलेज की जमीन पर कब्जा जमाए हैं, जबकि कलेक्टर स्वीकृत राशि जिले से बाहर नहीं जाने देने का दावा कर रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन कब तक दबंगों के सामने बेरंग साबित होगा. ईटीवी भारत सतना