सतना। केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे रोजगार मेले का सतना में आयोजन किया गया. इस आयोजन के संचालक बीजेपी सांसद गणेश सिंह थे. जिसमें पूरे विंध्य क्षेत्र से बेरोजगार युवा शामिल हुए. लेकिन इस मेले से जिलेभर के प्रशासनिक अधिकारियों ने दूरियां बना ली.
शहर के स्थानीय बीटीआई ग्राउंड में केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस आयोजन मेले में देश विदेश से 52 कंपनियां शामिल हुईं. जिसके जरिए बेरोजगार युवाओं का इंटरव्यू लिया गया. इस रोजगार मेले में विंध्य क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इस मेले से जिले भर के प्रशासनिक अधिकारियों ने दूरियां बनाकर रखी थी. कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस मेले में नजर नहीं आया. इस बारे में जब सतना सांसद गणेश सिंह का कहना है कि हमने कलेक्टर को सूचना दी थी. वे भोपाल में हैं. जिसके चलते वे नहीं आ पाए. कलेक्टर के अलावा दूसरा कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मेले में नहीं पहुंचा.