सतना। जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों के 7 शस्त्र धारियों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं. सभी अपराधियों के खिलाफ थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजय कटेसरिया ने 7 शस्त्रधारियों के बारे में पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए यह कार्रवाई की है. इसके साथ ही सभी शस्त्र को थाने में जमा कराने के आदेश भी दिए गए हैं.
- निलंबित किए गए शस्त्र लाइसेंस
बिरसिंहपुर वार्ड नंबर-3 के रहने वाले कटरा मोहल्ला के निवासी शिवम द्विवेदी पर शस्त्र के जरिए धमकाने का आरोप लगा था. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं कोतवाली निवासी कुलदीप गुप्ता, मुकाम सिंधी कैंप निवासी शिवेन्द्र सिंह और रावेन्द्र सिंह का शस्त्र लाइसेंस निलंबित किया गया है.
- शस्त्र के जरिए बदमाश वारदात को दे रहे थे अंजाम
इसी प्रकार आर्म्स एक्ट के उल्लंघन पर गढ़िया टोला सिविल लाइन निवासी कमलेश सिंह, बहादुर सिंह और बरदाडीह चौराहा निवासी विपिन सिंह परिहार का भी लाइसेंस निलंबित किया गया है. थाना नयागांव के कामता चित्रकूट निवासी और आदतन अपराधी यज्ञदत्त शर्मा के विरूद्ध भी 36 प्रकरण दर्ज हैं. इसी परिवार के आशीष उर्फ लक्खू शर्मा और अखिलेश शर्मा के पुत्र मुकेश शर्मा सहित अखिलेश शर्मा के विरूद्ध थाना नयागांव में हत्या के प्रयास, डकैती, मारपीट के विभिन्न आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. ऐसे मामले सामने आने के बाद कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से सभी सातों अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. और शस्त्र को थाने में जमा करने के आदेश दिए हैं.