सतना। देश भर में आज कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. इसी के तहत आज मध्यप्रदेश के सतना जिले में भी कोरोना वैक्सीनेशन का पहला टीका जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और दूसरा टीका जिला अस्पताल सिविल सर्जन को लगाया गया है.
सतना जिले में आज कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत हुई. इस मौके पर जिले के सांसद गणेश सिंह ने रिबन काटकर इसकी शुरुआत की और देश के पीएम नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के बाद टीकाकरण शुरु किया गया. जिले में पहला टीका जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक अवधिया को लगाया गया, तो वहीं दूसरा टीका जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर पीके पाठक को लगाया गया.
जिले में पांच वैक्सीनेशन सेंटर
सतना जिले में टीकाकरण को लेकर पांच केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें जिला चिकित्सालय में दो केंद्र, और तीन अन्य केंद्र मैहर, नागौद कोठी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाए गए हैं. पहले सप्ताह में सतना जिले में करीब दो हजार 900 लोगों को टीका लगाया जाएगा और प्रतिदिन 100 लोगों को टीका हर केंद्र में ये टीका लगेगा.
इस बारे में सतना ईटीवी भारत से बात करते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया ने बताया कि यह टीकाकरण बहुत ही आवश्यक था, इससे कोई भी दिक्कत नहीं है हम पूरी तरह से सुरक्षित है, अब इसको कोरोना महामारी से छुटकारा पाया जा सकता है. गौरतलब है कि सतना जिले में कोरोना वैक्सीनेशन के तहत पहला टीका मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक अवधिया को लगाया गया है.