ETV Bharat / state

खुद ICU में मैहर सिविल अस्पताल, मरीजों ने डॉक्टरों पर लगाया मनमानी का आरोप - satna news

मैहर सिविल अस्पताल की मनमानी के आरोप यहां आने वाले मरीज और उनके परिजन लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सीएमएचओ डॉ. एके अवधिया के परिवार के चार सदस्य यहां कार्यरत हैं. इसी के चलते अवधिया परिवार की मनमानी बढ़ती जा रही है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मैहर सिविल अस्पताल का बुरा हाल
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Nov 1, 2019, 2:15 PM IST

सतना। मैहर सिविल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मनमानी के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों का आरोप है कि यह अस्पताल न होकर निजी नर्सिंग होम ज्यादा लगाता है. अस्पताल में सीएमएचओ डॉ. एके अवधिया के अलावा उनकी पत्नी, उनका बेटा सहित उनकी बहू भी इसी अस्पताल में पदस्थ हैं.

मैहर अस्पताल के डॉ. एके अवधिया के परिवार की मनमानी के चलते अस्पताल के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि डॉ. अवधिया की पत्नी डॉ. सत्यभामा अवधिया पिछले 20 सालों से मैहर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर पदस्थ हैं. उनका बेटा सुदीप अवधिया भी मैहर अस्पताल में ही पदस्थ है. बहू अलका अवधिया निःशुल्क सेवार्थ रोजाना अस्पताल में ही मौजूद रहती हैं. जिसके चलते डॉ. अवधिया के परिवार की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है.

मैहर सिविल अस्पताल का बुरा हाल

बीते दिनों डॉ. सत्यभामा की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला और उसके दो नवजातों की मौत हो गई थी. परिजनों के हंगामे के बाद मैहर एसडीएम ने महिला डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. लोगों का ये भी आरोप है कि पति के पद और रसूख के दम पर उनका ट्रांसफर नहीं होता.

सतना। मैहर सिविल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मनमानी के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लोगों का आरोप है कि यह अस्पताल न होकर निजी नर्सिंग होम ज्यादा लगाता है. अस्पताल में सीएमएचओ डॉ. एके अवधिया के अलावा उनकी पत्नी, उनका बेटा सहित उनकी बहू भी इसी अस्पताल में पदस्थ हैं.

मैहर अस्पताल के डॉ. एके अवधिया के परिवार की मनमानी के चलते अस्पताल के मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें कि डॉ. अवधिया की पत्नी डॉ. सत्यभामा अवधिया पिछले 20 सालों से मैहर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर पदस्थ हैं. उनका बेटा सुदीप अवधिया भी मैहर अस्पताल में ही पदस्थ है. बहू अलका अवधिया निःशुल्क सेवार्थ रोजाना अस्पताल में ही मौजूद रहती हैं. जिसके चलते डॉ. अवधिया के परिवार की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है.

मैहर सिविल अस्पताल का बुरा हाल

बीते दिनों डॉ. सत्यभामा की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला और उसके दो नवजातों की मौत हो गई थी. परिजनों के हंगामे के बाद मैहर एसडीएम ने महिला डॉक्टर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. लोगों का ये भी आरोप है कि पति के पद और रसूख के दम पर उनका ट्रांसफर नहीं होता.

Intro:एंकर --
सतना जिले के मैहर सिविल अस्पताल में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के परिवार का कब्जा.यहाँ पर अवधिया परिवार की चलती हैं हुकूमत. मरीजों के द्वारा अगर डॉ अवधिया परिवार की बात नहीं मानी तो मरीजो के ज़िंदगी से करते हैं खिलवाड़.ज़िंदगी और मौत यहां पर होता हैं सौदा ।

Body:Vo --
सतना जिले के मैहर सरकारी अस्पताल सीएमएचओ. डॉ. ए.के.अवधिया या प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बनकर रह गया है.जिनकी पत्नी डॉ. सत्यभामा अवधिया पिछले 20 सालों से मैहर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ के तौर पर पदस्थ है.पुत्र सुदीप अवधिया भी मैहर अस्पताल में पदस्थ है.बहू अलका अवधिया निशुल्क सेवार्थ रोजाना अस्पताल में ही मौजूद रहती हैं.घर के तीनों डॉक्टर मिलकर मैहर सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों पर नाजायज दबाव बनाकर अपने कटनी रोड स्थित निजी नर्सिंगहोम ले जाते है और मनमाफिक मुनाफा कमाते है.अगर मरीज ने मना किया तो उसके जीवन पर संकट आना तय है.बीते दिन पहले मैहर निवासी गर्भवती सुरैया खान और उसके दो नवजात की मौत के पीछे भी डॉक्टर सत्यभामा अवधीया द्वारा जानबूझकर की गई लापरवाही वजह मानी जा रही है.हंगामा और प्रदर्शन के बाद मैहर एसडीएम ने महिला डॉक्टर अवधिया को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है.डॉक्टर अवधिया अवधिया का यह कोई पहला कारनामा नहीं है.इलाके के कई परिवार के बच्चे डॉक्टर अवधिया के कारनामो से यतीम हो चुके हैं.डॉक्टर अवधिया पिछले 20 साल से मैहर अस्पताल में पदस्थ हैं.पति के पद और रसूख के दम पर उनका ट्रांसफर नहीं होता.मैहर अस्पताल का स्टाफ भी डर के मारे जुबान नहीं खोलता है.डॉक्टर अवधिया के खिलाफ शिकवा शिकायत भी नतमस्तक है. सीएमएचओ डॉ ए.के. अवधिया और उनके परिवार के तीनों डॉक्टर मैहर अस्पताल को कब्रगाह और खुद मौत के सौदागर बन चुके हैं ।

Conclusion:Byte --
मोहम्मद शरीफ - मृतिका का पति मैहर ।

Byte --
रामनरेश सेन -- पीड़ित एक पिता मैहर ।

Byte --
डॉ सत्यभामा अवधिया - स्त्री रोग विशेषज्ञ मैहर ।

Byte --
सुरेश अग्रवाल - एसडीएम मैहर ।
Last Updated : Nov 1, 2019, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.