सतना। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर देर सतना पहुंचा था. इसके बाद शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम भी पहुंच गया है. राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
शहीद धीरेंद्र सीआरपीएफ के जवान थे, उसकी बटालियन श्रीनगर में तैनात थी. सोमवार को आतंकियों ने फिर पुलवामा पर हमला किया, जिसमें भारतीय सेना के 2 जवान शहीद हो गए. उधर सीआरपीएफ ने शहीद के पिता को फोन पर जानकारी दे दी है. शहीद धीरेंद्र के पिता बालाघाट में पदस्थ हैं. शहीद के दाह संस्कार में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे.