सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगांव विधानसभा उपचुनाव (Raigaon assembly by-election) की मतगणना को लेकर सतना के शासकीय वेंकट क्रमांक-1 विद्यालय को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मंगलवार को उपचुनाव के परिणाम सामने आएंगे. ऐसे में प्रत्याशी कल का इंतजार कर रहे हैं. वहीं धनतेरस को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट है. मतगणना के दौरान विशेष तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत ने सतना अपर कलेक्टर राजेश शाही से खास बातचीत की.
सवालः मतगणना स्थल की तैयारियां कैसी हैं.
जवाबः जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में जो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं, उसके अनुरूप सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एक्चुअल काउंटिंग तीन कमरों में होनी है, जिसमें से एक कमरा पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस के लिए है. शेष दो कमरों में ईवीएम की काउंटिंग होगी. काउंटिंग होने के बाद हमारा जो टेबुलेशन रूम है. वहां पर परिणाम का पत्रक आएगा. इसका कंप्लाइजेसन करके राउंड बार फाइनल करने के बाद इसकी गणना घोषित की जाएगी. कुल 313 मतदान केंद्र हैं और 313 की गणना होनी है. इसके आधार पर 23 राउंड काउंटिंग चलेगी. 23 राउंड के बाद अंतिम परिणाम की सूची बनेगी.
सवालः मतगणना स्थल पर कितने अधिकारी और कर्मचारी लगे हैं ?
जवाब: एक काउंटिंग टेबल पर 1 काउंटिंग सुपरवाइजर और 2 काउंटिंग असिस्टेंट की ड्यूटी लगाई गई है. 14 टेबल पर 42 अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है. इसके अलावा टेबुलेशन का स्टाफ, असिस्टेंट स्टॉप, ईवीएम का परिवहन स्टॉप सहित लगभग 200 के आसपास अधिकारी कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
सवालः मतगणना स्थल पर क्या-क्या प्रतिबंध किया गया है ?
जवाब: मतगणना स्थल पर किसी प्रकार का गैजेट, मोबाइल फोन, पान, गुटखा तंबाकू सभी प्रतिबंधित है, जिसको लेकर काफी कड़ी चेकिंग व्यवस्था भी रहेगी.
मंत्री जी ने भी माना पंचायतों में हो रहा भ्रष्टाचार, कहा- अब नई टेक्नोलॉजी की है जरूरत
सवालः मतगणना स्थल पर लापरवाही होने पर क्या कार्रवाई होगी ?
जवाब: अगर कहने के बाद भी कोई नहीं मान रहा है, तो उसे काउंटिंग हॉल से बाहर किया जा सकता है. हमने सभी से अपील की है कि कोई भी ऐसा कार्य न करें.