ETV Bharat / state

सतना में सताने लगा कोरोना! 24 घंटे में 242 संक्रमित, तीन की मौत - सतना न्यूज

जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 242 मामले सामने आए है. वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई है. जिले में कोरोना कर्फ्यू के हालात बन सकते है. जिला अस्पताल में कोविड-19 वार्ड एवं आईसीयू के बेड भी फुल हो गए है.

Corona
कोरोना
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 5:32 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 7:12 AM IST

सतना। देशभर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते मध्यप्रदेश के सतना जिले में अब तक सबसे बड़े रूप में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े सामने आए है. पिछले 24 घंटे में 242 मरीज मिले है. वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना के आंकड़ों से जिले भर में हड़कंप मच गया है. जिला अस्पताल में 71 बेड का कोविड केयर सेंटर कोरोना मरीजों से फुल हो चुका है. 31 बेड के आईसीयू में पैर रखने की जगह नहीं बची. ऐसे में सतना जिले में कोरोना कर्फ्यू के हालात फिर से बन रहे हैं.

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया छिंदवाड़ा का दौरा

  • जिले आज कहा मिले कितने मरीज
अस्पतालसंक्रमित
जिला अस्पताल 29
अर्बन 5
बिरला हॉस्पिटल 31
कोठी स्वास्थ्य केंद्र 5
ऊंचेहरा स्वास्थ्य केंद्र5
नागौद अस्पताल9
मैहर सिविल अस्पताल6
मझगवां अस्पताल3
रामपुर12
अमरपाटन अस्पताल 9
रामनगर अस्पताल3
जिले के बाहर6
कुल 123

सतना। देशभर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. जिसके चलते मध्यप्रदेश के सतना जिले में अब तक सबसे बड़े रूप में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़े सामने आए है. पिछले 24 घंटे में 242 मरीज मिले है. वहीं 3 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना के आंकड़ों से जिले भर में हड़कंप मच गया है. जिला अस्पताल में 71 बेड का कोविड केयर सेंटर कोरोना मरीजों से फुल हो चुका है. 31 बेड के आईसीयू में पैर रखने की जगह नहीं बची. ऐसे में सतना जिले में कोरोना कर्फ्यू के हालात फिर से बन रहे हैं.

सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने किया छिंदवाड़ा का दौरा

  • जिले आज कहा मिले कितने मरीज
अस्पतालसंक्रमित
जिला अस्पताल 29
अर्बन 5
बिरला हॉस्पिटल 31
कोठी स्वास्थ्य केंद्र 5
ऊंचेहरा स्वास्थ्य केंद्र5
नागौद अस्पताल9
मैहर सिविल अस्पताल6
मझगवां अस्पताल3
रामपुर12
अमरपाटन अस्पताल 9
रामनगर अस्पताल3
जिले के बाहर6
कुल 123
Last Updated : Apr 15, 2021, 7:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.