सतना। लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम त्रिपाठी ने ढोल-नगाड़ों के साथ नामांकन दाखिल किया है. नामांकन भरने से पहले बीटीआई ग्राउंड में कांग्रेस ने एक सभा का आयोजन किया. इसमें कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, कांग्रेस पार्टी के विधायक और तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे.
बताया जा रहा है कि सतना लोकसभा सीट से जातिगत समीकरण को साधने के लिए ब्राह्मण प्रत्याशी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव में राजाराम त्रिपाठी का बीजेपी के गणेश सिंह और बसपा प्रत्याशी अच्छेलाल कुशवाहा से मुकाबला होगा.