सतना। देश की रक्षा के लिए सतना जिले के वीर सपूत धीरेंद्र त्रिपाठी ने अपने प्राणों की आहुति दे दी. शहीद धीरेन्द्र का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पड़िया पहुंचा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. जहां उन्होंने शहीद के परिवार को 1 करोड़ सहायता राशि और सरकारी नौकरी देने का एलान किया है
सतना जिले के अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र पैपखरा पंचायत के ग्राम पड़िया निवासी धीरेंद्र त्रिपाठी पुलवामा आंतकी हमले के दौरान शहीद हो गए थे. शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी श्रीनगर के पंपोर में सीआरपीएफ की 110वीं बटालियन में पदस्थ थे. धीरेंद्र के पिता रामकलेश त्रिपाठी वर्तमान में सीआरपीएफ में बालाघाट नॉक्सलाइट एरिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. धीरेंद्र अपने घर के इकलौते चिराग थे, जो देश के लिए शहीद हो गए. शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर सीआरपीएफ के आईजी असिस्टेंट कमान्डेंट सहित अधिकारी- कर्मचारियों का दल सतना पहुंचा.
1 करोड़ की सहायता राशि का एलान
धीरेंद्र का पार्थिव शरीर सबसे पहले विशेष विमान से जम्मू-कश्मीर से लखनऊ लाया गया. जहां से सड़क मार्ग से होकर सुबह करीब 4 बजे सतना पहुंचा. जहां से करीब 7 बजकर 40 मिनट पर शहीद का पार्थिव शरीर उसके गांव पहुंचा. शहीद को श्रद्धांजलि देने सीएम शिवराज गांव पहुंचे. सीएम के साथ मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री रामखेलावन पटेल, विधायक जुगलकिशोर बागरी सहित बीजेपी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम ने शहीद के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने की बात कही, साथ ही शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी और गांव में शहीद का एक स्टैच्यू लगवाने की भी घोषणा की. सोमवार को श्रीनगर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ. इस दौरान भारतीय जवानों ने 5 आतंकियों को ढेर कर दिया था, वहीं दो जवान भी शहीद हो गए थे.