सतना। जिले के भरहुत होटल में उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब बीजेपी की पूर्व जिला अध्यक्ष नीता सोनी ने महापौर ममता पांडेय पर कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया. इस दौरान दोनों में झड़प हो गई. महापौर ममता पांडेय के हाथ में फ्रैक्चर हो गया.
ममता पांडेय की माने तो उन्होंने इस मामले की शिकायत संगठन से की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद आज उन्होंने सिविल लाइन थाने में नीता सोनी के खिलाफ मारपीट और गालीगलौच की शिकायत की है.
मेयर की शिकायत पर पुलिस ने नीता सोनी के खिलाफ धारा मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. मामले में अभी नीता सोनी की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.