ETV Bharat / state

सतना: व्यापारियों ने जलाई चीनी सामान की होली, किया बहिष्कार - satna

सतना के पूर्व बीजेपी विधायक ने शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर चीनी सामान न खरीदने का आग्रह किया. इस दौरान चानी सामान की होली भी जलाई गई.

चीनी सामान की जलाई होली
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 2:26 PM IST

सतना। जिले में चीनी सामानों का एक विरोध सामने आया है. होली से पहले सतना के पूर्व विधायक और जिले के तमाम व्यापारी पन्नी लाल चौक पर एकत्रित हुए. यहां व्यापारियों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का आग्रह करते हुए उसकी होली जलाई.

चीनी सामान की जलाई होली

शहर के पन्नी लाल चौक में पूर्व बीजेपी विधायक शंकर लाल तिवारी के साथ व्यापारियों ने मिलकर चीनी सामान का विरोध जताया. व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकान से चीनी सामान निकाला और उसकी होली जलाई. सतना के बीजेपी पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी का कहना है कि जिस तरह से चीनी वस्तुएं देश में उपयोग की जा रही हैं, उनका उपयोग अब बंद करना होगा. यहां मौजूद सभी लोगों ने चीनी सामान का उपयोग ना करने की अपील की है.

भारत में चीनी समान का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है. व्यापारियों ने बताया कि उनके बच्चे भी अब चीनी पिचकारी ना खरीदने के लिए कह रहे है. वहीं, जिस तरह से चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर षडयंत्र करता आ रहा है, उसी के तहत आज सभी लोगों ने मिलकर चीनी सामान की होली जलाई और विरोध प्रकट किया.

सतना। जिले में चीनी सामानों का एक विरोध सामने आया है. होली से पहले सतना के पूर्व विधायक और जिले के तमाम व्यापारी पन्नी लाल चौक पर एकत्रित हुए. यहां व्यापारियों ने चीनी सामान का बहिष्कार करने का आग्रह करते हुए उसकी होली जलाई.

चीनी सामान की जलाई होली

शहर के पन्नी लाल चौक में पूर्व बीजेपी विधायक शंकर लाल तिवारी के साथ व्यापारियों ने मिलकर चीनी सामान का विरोध जताया. व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकान से चीनी सामान निकाला और उसकी होली जलाई. सतना के बीजेपी पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी का कहना है कि जिस तरह से चीनी वस्तुएं देश में उपयोग की जा रही हैं, उनका उपयोग अब बंद करना होगा. यहां मौजूद सभी लोगों ने चीनी सामान का उपयोग ना करने की अपील की है.

भारत में चीनी समान का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है. व्यापारियों ने बताया कि उनके बच्चे भी अब चीनी पिचकारी ना खरीदने के लिए कह रहे है. वहीं, जिस तरह से चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर षडयंत्र करता आ रहा है, उसी के तहत आज सभी लोगों ने मिलकर चीनी सामान की होली जलाई और विरोध प्रकट किया.

Intro:एंकर इंट्रो
भारतीय परंपरा के मुताबिक होली एक ऐसा त्यौहार है,,जिसमें षडयंत्र का विनाश किया जाता है,, जिस तरह से है हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को आगे करके सत्य के प्रतीक प्रहलाद को मारने का प्रयास किया था,, लेकिन सत्य पर आंच नहीं आई और वरदान प्राप्त होलिका जलकर खाक हो गई,,ऐसे प्रतीक लोक मान्यता को भारतीय परंपरा तरीके से लकड़ी का डेंस लागाकर लोग मनाते चले आ रहे हैं,,जिसे होली का त्योहार कहते हैं । होली का त्योहार नजदीक ही है,,जिसके चलते आज सतना शहर के व्यापारियों एवं पूर्व विधायक ने मिलकर चीनी सामान की होली जलाकर पाकिस्तान की सहायता करने वाले चीन का अनोखे तरीके से विरोध जताया और अन्य लोगों से चीनी सामान ना खरीदने का आग्रह किया ।


Body:VO 1-
कहा जाता है, षड्यंत्र सतर्कता पर भारी है,,और चीन भारत पर कुछ ऐसे ही षडयंत्र हमेशा से करते चला आ रहा है,,ऐसे में भारत में चीनी समान का विरोध लाजमी है,,आज सतना शहर के पन्नी लाल चौक में पूर्व भाजपा विधायक सहित व्यापारियों ने मिलकर वस्तुओं अपने दुकान से निकाल कर उसके होली जला डाली,, जिस तरह से चीनी वस्तु है हमारे भारत देश में उपयोग की जा रही है,,इसका उपयोग अब बंद करना होगा,, इसे सभी लोगों ने मिलकर अपील की चीनी सामान का उपयोग कोई भी ना करें,,व्यापारियों ने बताया कि उनके बच्चे भी अब पिता से चीनी पिचकारी न खरीदने के लिए कहा,, और जितने भी सामान चीन के उपयोग हो रहे हैं,, उन सभी को नष्ट करने की ठान ली है,, जिस तरह से चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर षडयंत्र करता आ रहा है,, उसी तारतम में आज सभी लोगों ने मिलकर चीनी सामान की होली जलाई और चीन को बता दिया है की सुधर जाओ वरना अंजाम बुरा होगा,, इस प्रकार से लोगों ने चीन तक यह संदेश पहुंचाने के लिए चीनी सामान की होली जलाई और चीन का विरोध जताया ।

byte
अशोक दौलतानी----व्यापारी

byte
सुनील सैनानी----दुकानदार

byte
शंकर लाल तिवारी पूर्व ---भाजपा विधायक सतना


Conclusion:VO 2--
गौरतलब है कि पूरे भारत में चीनी समान का उपयोग सबसे ज्यादा हो रहा है,, लेकिन पुलवामा हमले के बाद लोगों नए संकल्प लिया की चीन हमेशा से पाकिस्तान की सहायता करता चला आ रहा है,, इसी के विरोध में लोगों ने चीनी सामान के बहिष्कार करने के लिए आज होली जलाई,, और आगे भी लोगों तक यह मैसेज पहुंचाया है कि सभी लोग चीनी सामान का उपयोग करना बंद कर दे !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.