सतना। पूरा देश कोविड-19 कि इस वैश्विक आपदा से जूझ रहे हैं, जिसके चलते देशभर में समाजसेवियों के साथ सभी मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. जिले के नागौद में रहने वाले एक छोटे बच्चे ने भी इस लड़ाई में अपना योगदान अपनी गुल्लक के पैसों से दिया है. उसकी इस सोच की हर तरफ तारीफ हो रही है.
नागौद में रहने वाले अनुज अवधिया ने समाजसेवियों से प्रेरित होकर गुल्लक में जमा किए अपने पैसों को साईं सेवा संस्थान को दिए. उसने कहा कि उसके इन पैसों से गरीबों की मदद की जाए. बच्चे के 400 रुपए कोई बड़ी रकम नहीं है लेकिन उसकी सोच की सभी तारीफ कर रहे हैं.
अनुज ने कहा कि समाजसेवी संस्था के लोग जिस तरह से गरीबों को भोजन करा रहे हैं. उसी तरह सभी को सहयोग करना चाहिए. ताकि कोरोना से जंग जल्द से जल्द जीती जा सके. अनुज के परिवार में कमाने वाली उनकी मां चंद्रलता अवधिया जो ब्यूटी पार्लर अपने घर में ही चलाती हैं, और अनुज के पिता अशोक अवधिया घर के काम काज में जुटे रहते हैं. अनुज का परिवार मीडियम फैमिली से है, उसके बावजूद भी इस बच्चे ने एक नई पहल की शुरुआत की.