सतना। जिला मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर दूर विश्व प्रसिद्ध त्रिकूट पर्वत पर मां शारदा देवी का दरबार है. यहां चैत्र नवरात्रि 2023 को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन लगभग ढाई लाख श्रद्धालु मां के दरबार में माथा टेकने पहुंचे थे. वहीं, दूसरे दिन भक्तों की संख्या बढ़ गई और लगभग 3 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचे.
श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम: मैहर पहुंचने के लिए रेल विभाग द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. मैहर स्टेशन पर 7 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव, कटनी से सतना के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन, शटल ट्रेन का घुनवारा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव और जबलपुर-रीवा शटल में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. मां शारदा देवी मंदिर परिसर में 22 मार्च से रामनवमी तक चलने वाले मेले की व्यवस्थाएं देखने सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता मैहर खुद पहुंचे थे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए थे.
-
मैहर मेला के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गईं सुविधाओं के बारे में पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी l pic.twitter.com/iADLfplqqR
— West Central Railway (@wc_railway) March 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैहर मेला के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गईं सुविधाओं के बारे में पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी l pic.twitter.com/iADLfplqqR
— West Central Railway (@wc_railway) March 22, 2023मैहर मेला के दौरान रेलवे द्वारा यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराई गईं सुविधाओं के बारे में पश्चिम मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी l pic.twitter.com/iADLfplqqR
— West Central Railway (@wc_railway) March 22, 2023
मैहर मां शारदा देवी से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें... |
ड्रोन कैमरे से कड़ी नजर: माता का दर्शन पाने के लिए मैहर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. कुछ भक्त सीढ़ियों से तो कुछ रोपवे के सहारे मंदिर तक पहुंच रहे थे. सुरक्षा-व्यवस्था की बात करें तो यहां 2 एडिशनल एसपी, 13 डीएसपी, 100 निरीक्षक और उप निरीक्षक सहित 1 हजार से अधिक पुलिस कर्मचारी तैनात हैं. ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से श्रद्धालुओं पर नजर रखी जा रही है. जगह-जगह पर पेयजल और एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है.